27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाशिवरात्रि पर पूजा में नहीं करें इन 6 चीजों का इस्तेमाल, मिल सकता है अशुभ फल

पटना : महाशिवरात्री नजदीक है. भक्त अभी से महादेव की पूजा और अर्चना की तैयारी में लग गये हैं. ऐसे भक्तों के लिए बिहार झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिष विद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने महादेव की पूजा के लिए कुछ सावधानी बतायी है, जिसका पालन कर लोग भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. उन्होंने कहा […]

पटना : महाशिवरात्री नजदीक है. भक्त अभी से महादेव की पूजा और अर्चना की तैयारी में लग गये हैं. ऐसे भक्तों के लिए बिहार झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिष विद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने महादेव की पूजा के लिए कुछ सावधानी बतायी है, जिसका पालन कर लोग भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिव पूजा में बहुत सी ऐसी चीजें अर्पित की जाती हैं जो अन्य किसी देवता को नहीं चढ़ाई जाती, जैसे- आक, बेलपत्र, भांग आदि. इसी तरह माना जाता है कि शिव पूजा में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपकी पूजा का फल देने की बजाय आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. आइए जानते हैं, वैसी 6 प्रमुख चीजों के बारे में जिनका बिल्कुल इस्तेमाल वर्जित है.

1. हल्दी: हल्दी खानपान का स्वाद तो बढ़ाती है साथ ही धार्मिक कार्यों में भी हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है, लेकिन शिवजी की पूजा में हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है. हल्दी उपयोग मुख्य रूप से सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है, इसी वजह से महादेव को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती.

2. फूल: शिव को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के फूल प्रिय नहीं हैं, शिव को केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का निषेध किया गया है.

3. कुमकुम या रोली: शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कुमकुम और रोली नहीं लगायी जाती है.

4. शंख: शंख भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय हैं, लेकिन शिव जी ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था इसलिए शंख भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना गया है.

5. नारियल पानी: नारियल पानी से भगवान शिव का अभिषेक नहीं करना चाहिए. मान्यता के अनुसार नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए सभी शुभ कार्य में नारियल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है. लेकिन कहा जाता है कि शिव पर अर्पित होने के बाद नारियल पानी ग्रहण योग्य नहीं रह जाता है.

6. तुलसी: तुलसी का पत्ता भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए. इस संदर्भ में असुर राज जलंधर की कथा है जिसकी पत्नी वृंदा तुलसी का पौधा बन गयीथी. भगवान शिव ने जलंधर का वध किया था इसलिए वृंदा ने भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग न करने की बात कही थी.

शिव पूजन में चढ़ने वाली चीजें…
जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग. इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर या एक-एक चीज शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. शिवपुराण में बताया गया है कि इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

यह भी पढ़ें-
घर में सुख-शांति लाता है संकष्टी चतुर्थी व्रत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें