10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस राशिवाले जातक दीपावली में कैसे करें पूजा

मेष : इस राशि के जातक दीपावली की शाम लाल चंदन और केसर के साथ देवी का पूजन करें. यह दीपावली आपके लिए अति शुभ है. इस शुभता को बढ़ाने के लिए दीपावली के दिन पीले आसन पर बैठ कर पूजा करना श्रेष्ठ होगा. इस राशि के जातक रात कमलगट्टे की माला से ऊँ ऐं […]

मेष : इस राशि के जातक दीपावली की शाम लाल चंदन और केसर के साथ देवी का पूजन करें. यह दीपावली आपके लिए अति शुभ है. इस शुभता को बढ़ाने के लिए दीपावली के दिन पीले आसन पर बैठ कर पूजा करना श्रेष्ठ होगा. इस राशि के जातक रात कमलगट्टे की माला से ऊँ ऐं क्लीं सौ: मंत्र का जाप करें.
वृषभ : शाम में गाय के घी से निर्मित ज्योत जलायें और लक्ष्मी पूजन के समय कमलगट्टे की माला लक्ष्मी जी को अर्पित करें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनेंगे व सुख की प्राप्ति होगी. सफलता मिलेगी.
मिथुन : यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो लक्ष्मी पूजन के बाद गणोशजी की प्रतिमा को हल्दी की माला अथवा उसके लेप से बनी माला पहनायें. लक्ष्मी पूजन के समय जटायुक्त नारियल का उपयोग करें और माता को यह नारियल अर्पित करें.
कर्क : दीपावली की शाम के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें. यह पर्व ढेर सारी खुशखबरी देगा. वाणी पर संयम रखें. उत्तम सेहत के लिए इस मंत्र की 51 माला जप करें ऊं श्रद्घायै नम:.
सिंह : धन लाभ की अभिलाषा है, तो दीपावली के दिन शाम के समय तुलसी के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलायें. भगवान विष्णु को पीले रंग का झंडा अर्पित करें. इससे भाग्य में वृद्घि होगी और कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी.
कन्या : दीपावली की शाम स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें, ऊं श्रीं एं सौं. दीपावली की रात लाल रूमाल में सिक्के बांध कर अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रखें. धन का लाभ होगा.
तुला : दीपावली की शाम घर के प्रत्येक कोने में पांच मुठ्ठी गेहूं रखें और इसके ऊपर दीप जलायें. जप करें ऊं श्री राज लक्ष्म्यै नम: तुला राशिवाले किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर 11 नारियल अर्पित करें.
वृश्चिक : दीपावली की शाम स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ऊं श्रीं एं सौं इस मंत्र का जाप करें. यह पर्व आपके जीवन में कई नये अनुभव लेकर आ रहा है. धन प्राप्ति के लिए दीपावली की रात आठ बजे के बाद नारियल के कठोर आवरण में घी डाल कर लक्ष्मीजी के समक्ष दीपक जलाये. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी. यह पर्व आपके जीवन के हर संकट को हरने आ रही है.
धनु : जातकों को माता लक्ष्मी को पान का पत्ता भेंट करना चाहिए. पान के पत्ते पर रोली से लक्ष्मी मंत्र लिख कर उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करने से सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साधक के भय और विघ्न नष्ट हो जाते हैं. घर का सपना अधूरा है, तो इस दीपावली में अपने हाथ से मिट्टी का एक घरौंदा बनायें.
मकर : यदि विवाह में बाधा आ रही है, तो दीपावली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र, पीली मिठाई अर्पित करें. मकर राशि के जातकों को दीपावली के दिन पूजन के बाद श्रीफल को लाल वस्त्र में बांध कर अपनी तिजोरी में रखना चाहिए. इससे यश, सुख, समृद्घि, वैभव, कीर्ति, खुशी में वृद्धि होगी.
कुंभ : दीपावली के दिन देवी का जागरण करना चाहिए और गणोश जी को हल्दी चूर्ण अर्पित करना चाहिए. यदि परिवार में अशांति है, तो दीपावली की रात मां लक्ष्मी जी को कमल का पुष्प(लाल फूल)अर्पित करना चाहिए.
मीन : लक्ष्मी नारायण के मंदिर अथवा समीप स्थित देवी अथवा माता के मंदिर में सुगंधित धूप और अगरबत्ती का दान करना चाहिए. यदि आपको शत्रु पक्ष से परेशानी है, तो किसी मंदिर में कमल अथवा अन्य फूल, नारियल, सफेद मिठाई चढ़ायें.
(ज्योतिष अमिताभ कश्यप से बातचीत पर आधारित)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें