डॉ एनके बेरा
मेष
जॉब परिवर्तन होने की संभावना. उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी. व्यापार-व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
वृष
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में सफलता. राजनीतिक लाभ. कार्यक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी. समय पर सभी महत्वपूर्ण कार्य बनते नजर आयेंगे.
मिथुन
रुका हुआ काम प्रभावशाली लोगों के सहयोग से पूरा होगा. सुख-सौहार्द की वृद्धि होगी. परिवार में मांगलिक कार्य का संपादन होगा.
कर्क
सक्रिय व्यक्तित्व का विकास. आत्मविश्वास में वृद्धि. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. नवीन उद्योग-व्यापार की योजनाएं सफल होंगी.
सिंह
धैर्य बनाये रखें.सभी काम देर-सबेर पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से वाद-विवाद. विरोधियों से परेशानी हो सकता है.
कन्या
पारिवारिक दायित्व पूरे होंगे. पत्नी का परामर्श लाभप्रद रहेगा. नौकरी पेशावाले जातकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा, छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा.
तुला
अत्यधिक कार्यव्यस्तता. नियमित आमदनी के स्रोत मिलेंगे. पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. राजनीतिक व्यक्तियों को प्रभावशाली पद प्राप्त होगा.
वृिश्चक
चिरसंचित अभिलाषा पूरी होगी. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, शुभ संवाद की प्राप्ति होगी. उत्साहित रहेंगे.
धनु
सुख-साधनों की वृद्धि. जमीन-जायदाद के कामों में रूकावट दूर होगी. विरोधियों और शत्रुओं पर दबाव बनाये रखने में सफल होंगे. महत्वकांक्षा पूरी होगी.
मकर
सम-सामयिक प्रयास सफल होंगे. हर्षदायक समाचार मिलेंगे. छात्रों के लिए समय ठीक रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
कुंभ
महत्वपूर्ण काम सिद्ध होंगे. आरोग्यसुख. दिमागी तनाव दूर होंगे. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
मीन
कर्मक्षेत्रमें संतोषजनक प्रगति. समस्याओं का निराकरण होकर नौकरी में कुछ उन्नति होने की संभावना. विविध सुख साधन उपलब्ध होंगे.