चीन भारत को हर मोरचे पर कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. बात चाहे ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने की हो या भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करने की.
ऐसी स्थिति में चीन को सबक सिखाने का एकमात्र हल है कि आनेवाले त्योहारों में चीन में निर्मित वस्तुओं का सामूहिक बहिष्कार किया जाये. हमें केवल स्वदेशी उत्पादों को ही तरजीह देनी चाहिए. इससे देश का पैसा देश हित में ही प्रयोग होगा और देश आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी होगा.
सुषमा प्रजापति, गोामो