लिंगानुपात बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण दहेज ही है. दूसरा कारण आधुनिक जांच पद्धति. वैसे कारण और भी कई हो जायेंगे पर सवाल यह है कि लिंग जांच और भ्रूण हत्या तो चोरी-छिपे होता है, पर इसका मूल कारण दहेज तो खुलेआम लोग लेते और देते हैं.
दहेज कानूनन जुर्म भले ही हो, पर समाज में इसे मान्यता प्राप्त है. समाज नैतिकता के तौर पर जब तक सबल नहीं होगा, तब तक दहेज रहेगा और जिसका परिणाम निकलेगा स्त्री पुरुष की संख्या में अंतर.
चंदन कुमार, ई-मेल से