हमारे देश को स्वच्छ करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है, पर हमारा देश तभी स्वच्छ होगा, जब हम खुद को सुधारेंगे. हर बार सरकार को दोष देना ठीक नहीं. अगर, हम अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभायें, तो हमारा देश जरूर स्वच्छ होगा. अपने आस-पड़ोस, मोहल्ले को हम साफ रखने लगें और हर कोई अपने आस-पास को साफ रखे, तब हमारा देश स्वच्छ होगा. आजकल सफाई अभियान बस अखबारों में आने का जरिया हो गया है.
सब अपनी तसवीर खिंचवाने की होड़ में लगे रहते हैं, अगर स्वच्छ भारत बनाना है तो शुरुआत खुद से करनी होगी और सबको सफाई के प्रति जागरूक करना होगा. इसके लिए समूह बना कर सभी अपने मोहल्ले की नियमित सफाई करें. हम अपना आस-पास साफ रखे तो देश स्वत: स्वच्छ हो जायेगा.
-पीयूष राज, दुमका