पिछले दिनों सरकार ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को आरक्षण देकर सराहनीय कार्य किया है. इसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर झारखंड सरकार को बधाई देती हूं, लेकिन अभी यह कार्य अधूरा है. सिर्फ विधवाओं व तलाकशुदा को ही आरक्षण देने भर से काम नहीं चलेगा.
सरकार को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए विशेष तौर पर पांच प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर देना चाहिए, ताकि योग्य महिलाएं नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें. बिहार और देश के अन्य राज्यों में नियुक्ति प्रक्रिया में महिलाओं को विशेष रूप से आरक्षण का लाभ दिया जाता है. सरकार को चाहिए कि देश के अन्य राज्य की सरकारों की तर्ज पर झारखंड में भी इस व्यवस्था को लागू करने की दिशा में पहल करे. इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन किया जाये.
शकुंतला कुमारी, गिरिडीह