झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के नेतृत्व में बनी नयी सरकार के लिए कुछ नया करने की बारी है. उसे राज्य के मतदाताओं और तमाम जनता को विकास के प्रति आश्वस्त करना होगा. यहां के बेरोजगारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने होंगे.
इसके साथ ही सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि चुनाव के दौरान उसकी पार्टी ने जितनी घोषणाएं की हैं, वह उस पर खरा उतरे. चुनाव के दिनों में राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने सारी हदों को पार कर दिया था. वादे पर वादे किये जा रहे थे. मुख्यमंत्री की पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी विकास के खूब वादे किये हैं. राज्य के नये मुख्यमंत्री से लोगों को उनके शीर्ष नेताओं की घोषणाओं के अनुरूप काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा और राज्य हित में नये काम करने होंगे.
विनीता असर, पलामू