हम जैसे आम लोग ही किसी को खास बना कर अपने भविष्य को उनके हाथों सौंप देते हैं. लेकिन वे खास बनते ही हम आम इनसान का दर्द भूल जाते हैं.
रोजमर्रा की जिंदगी में व्याप्त कुव्यवस्थाओं के बीच हम आम इनसान कितना आहत होते हैं, इसे खास लोग क्या समझेंगे! संतरी से लेकर मंत्री तक के स्तर पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का हाल किसी से छिपा नहीं है.लेकिन कोई भी नेता, कोई भी सरकार इस व्यवस्था को बदलने की कोशिश नहीं करती. इसके विपरीत, वे खुद इस भ्रष्ट व्यवस्था के अंग बन जाते हैं.
अगर ऐसा ही होता रहा तो हमारा देश महान कैसे बन पायेगा? हम सिर्फ इंतजार और उम्मीद में ही दिन गुजार दे रहे हैं और गुजारते ही जा रहे हैं. हम आम इनसानों के दर्द की निवारक जादू की छड़ी जिन लोगों के हाथों में है, वे उसका इस्तेमाल हमारे लिए न जाने कब करेंगे?