बिना सुरक्षा के हम सफल और शांत देश की कल्पना नहीं कर सकते है. इन दिनों जवानों के अगवा करने की खबर काफी ज्यादा आ रही है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसफ के एक जवान को गोली मारने के बाद अगवा कर लिया गया और फिर शव के साथ बर्बरता की गयी.
इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. इसके बाद फिर हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा करने के बाद गोली मार दिया. इन घटनाओं को देखते हुए न्यू यॉर्क में होने वाली भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक को भारत ने रद्द कर दिया.
सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई की खबर नहीं है. देश को इसका जवाब शांति से मौका देखकर देना चाहिए. विदेश मंत्रियों की बैठक काे रद्द कर एक इशारा तो किया गया है, लेकिन कड़े फैसले लेने की भी जरूरत है.
अभिजीत मेहरा, गोड्डा