प्रभात खबर में 23 अप्रैल को प्रकाशित विशेष चुनावी पन्ना ‘जवाब चाहिए’ प्रशंसनीय है. इस पóो में सारी समस्याओं को एक साथ, एक ही जगह समेट कर हमारे सामने पेश किया गया है.
यह हमारे लिए आंखें खोलनेवाला है और छठे चरण के चुनाव के ठीक पहले हमें यह याद दिला रहा है कि आप वोट देने से पहले अपनी समस्याओं को ध्यान में रखें और एक ऐसे नेता का चुनाव करें जो आपकी इन समस्याओं को दूर करने का माद्दा रखता हो.
अगर आपकी नजर में ऐसा कोई नेता नहीं हैं तो नोटा की व्यवस्था भी आपके लिए है. ‘जवाब चाहिए’ शीर्षक से प्रकाशित आपका हर एक सवाल मानो दिल को छू गया है. आज देश का हर एक नागरिक इन समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन अपने दिल का हाल किसे बतायें. सुझाव है कि मतदाता जागरूकता के लिए इस पन्ने को हर गली, नुक्कड़, चौराहे व मतदान केंद्र पर चिपकाना चाहिए.
अनिल कुमार, धनबाद