35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हर हर महादेव से गूंज उठे शिवालय

मां बाघचंडी मंदिर में परिसर में भंडारा का आयोजन करंगागुड़ी शिवधाम में नगर भ्रमण का कार्यक्रम एसपी ने की करंगागुड़ी में पूजा-अर्चना की सिमडेगा : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. शिवालयों व मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से लोगों की लाइन लगी रही. बड़ी […]

मां बाघचंडी मंदिर में परिसर में भंडारा का आयोजन
करंगागुड़ी शिवधाम में नगर भ्रमण का कार्यक्रम
एसपी ने की करंगागुड़ी में पूजा-अर्चना की
सिमडेगा : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. शिवालयों व मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से लोगों की लाइन लगी रही. बड़ी संख्या में लाेग पहुंचे और भोले बाबा का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गूंज उठा.
इस दौरान कहीं हरिकीर्तन, तो कहीं भगवान शिव की बारात निकाली गयी. कई मंदिरों में भंडारा का आयोजन भी किया गया. एसपी संजीव कुमार ने करंगागुड़ी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
केरसई. करंगागुड़ी शिव धाम में महाशिवरात्रि महोत्सव एवं मेला का आयोजन किया गया. अखंड हरिकीर्तन किया गया. इसके बाद नागपुरी एवं भोजपुरी भक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम हुआ.
यहां नगर भ्रमण कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष मानकी लाल व गोपाल प्रसाद कुल्लूकेरिया, बैजनाथ केसरी, जयप्रकाश साय, फणिभूषण साहा, कैलाश मेहर, नागेश्वर प्रसाद, वासुदेव कुमार, शाह देवनारायण देहरी, नेयोधन बैगा, कामेश्वर मांझी, अशोक मेहर, पमानंद सिंह, दुबराज मांझी, शंकर बड़ाइक, विजय प्रसाद, शिवचंद्र लाल अग्रवाल व हीरा नाथ साय ने सराहनीय भूमिका निभायी.
कोलेबिरा. मां बाघचंडी मंदिर परिसर में शिवरात्रि पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भंडारे के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति दी गयी. इसके बाद नगर भ्रमण किया गया, जिसमें विभिन्न गांव से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन मंदिर परिसर से 3100 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. अंतिम दिन के आयोजित भंडारे में लगभग 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर सिंह, जितेन साहू, सुनील साहू, भागीरथी साहू, भोला साहू, देव कुमार सिंह, नंदलाल, मनोज सेठिया, दिलेश्वर साहू, महाप्रसाद सिंह, विनय चौधरी, सुरेश सिंह, चिंतामणि पति, राजेश अग्रवाल, प्रमोद साहू, सुनील सिंह के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
बानो. प्रखंड के केतुंगाधाम, सोड़ा, केवेगुटु व हुरदा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने जलाभिषेक किया. जमतई व केवेगुटु में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इधर, लचरागढ़ के प्रिंस चौक शिव मंदिर, गांधी रोड शिव मंदिर में भी कई लोगों ने जलाभिषेक किया.
कुरडेग : बड़की बिउरा पंचायत के फांक गांव के शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात में छतीसगढ़ी नाटक का मंचन किया गया. इसका उदघाटन् समाज सेवी अनुज गुप्ता एवं दीपक जायसवाल ने किया. इस क्रम में नागपुरी व भोजपुरी गीत भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर अशोक गुप्ता, मंदिर समिति के अबर साय, बसंत साय, राजेंद्र साय, जसवंत सिंह, एएसआइ बजरंगी ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें