27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : मेयर

मेदिनीनगर : मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में नि:शुल्क कैसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बुधवार को 180 लोगों की कैंसर जांच की गयी. अत्याधुनिक मशीन से कैंसर की जांच की गयी. इधर रक्तदान शिविर भी लगायी गयी थी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम की […]

मेदिनीनगर : मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में नि:शुल्क कैसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बुधवार को 180 लोगों की कैंसर जांच की गयी. अत्याधुनिक मशीन से कैंसर की जांच की गयी. इधर रक्तदान शिविर भी लगायी गयी थी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने किया. मेयर श्रीमती शंकर ने मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के द्वारा आम आदमी की सुविधा के लिए लगाये गये नि:शुल्क जांच शिविर की सराहना की.
कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के वैसे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है. मारवाड़ी समाज के द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में कई तरह की गतिविधियां संचालित कर समाज के हित में काम किया जा रहा है. यह सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य है. इसी तरह अन्य संस्था के लोगों को चाहिए कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सक्रियता के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इस बात को ध्यान में रखकर समाज के असहाय व जरूरतमंदों की सेवा नि:स्वार्थ ‍भाव से करनी चाहिए.
डिप्टी मेयर श्री सिंह ने कहा कि शिविर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को लाभ मिलेगा. कमजोर वर्ग के लोग शुल्क देकर बड़े अस्पतालों में कैंसर का जांच कराने में अक्षम हैं. लेकिन मारवाड़ी समाज ने जो व्यवस्था की है उससे लोगों को लाभ मिल रहा है. इस तरह का समाजसेवा का कार्य सराहनीय है. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पवन खेतान, कार्यक्रम संयोजक गिरधारी गर्ग, रक्तदान शिविर के संयोजक चिन्टु कामदार, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष गुड्डी पोद्दार, सचिव अलका सिंघानिया, विमल उदयपुरी, संजय सरार्फ, भरत सांवड़िया, मुरारी लाठ आदि मौजूद थे.
शिविर में महिलाओं ने उत्साहित होकर किया रक्तदान : मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा द्वारा अग्रसेन भवन में लगाये गये नि:शुल्क कैंसर जांच व नेत्र जांच शिविर में काफी भीड़ लगी थी. बुधवार को 180 लोगों का कैंसर जांच एवं 225 लोगों का नेत्र जांच शंकर नेत्रालय के चिकित्सक प्रकाश परिमल के द्वारा किया गया. इधर श्रीकृष्णा होमियोपैथिक दवाखाना के डॉ कृष्ण कुमार गोस्वामी के द्वारा कई मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दवा दी गयी.
मंच द्वारा रक्तदान शिविर लगायी गयी. इसमें मारवाड़ी समाज के 30 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में मंच के अध्यक्ष पवन खेतान, कार्यक्रम संयोजक गिरधारी गर्ग, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष गुड्डी पोदार, लवली मोदी, अनुप सुरेका, आरती संघई, मीना लाठ, राहुल सावंड़िया, पूजा भिवानिया, विमल उदयपुरी, संजय केजरिवाल, विमल पोद्दार, शालिनी सिंघानिया, शोभा गोयल, विशाल दारूका, अंकित तुलस्यान, अमित सिंह, निधि केजरिवाल, कृष्णा सर्राफ,राधेश्याम लाठ आदि ने रक्तदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें