27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAN को शांति का नोबेल पुरस्कार, ”विनाश के कगार पर पहुंच गयी है मानवता”

ओस्लो : उत्तर कोरियाईपरमाणु परीक्षणों के बाद अमेरिका के साथ उसके विवाद की पृष्ठभूमि में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दि इंटरनेशनल कैम्पेन टू एबोलिश न्यूक्लियर वीपंस (आईसीएएन) ने आज आगाह किया कि मानवता विनाश के कगार पर है. परमाणु विरोधी समूह की ओर से शांति पुरस्कार ग्रहण करने के बाद आईसीएएन प्रमुख बीट्रिस फिन ने […]

ओस्लो : उत्तर कोरियाईपरमाणु परीक्षणों के बाद अमेरिका के साथ उसके विवाद की पृष्ठभूमि में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दि इंटरनेशनल कैम्पेन टू एबोलिश न्यूक्लियर वीपंस (आईसीएएन) ने आज आगाह किया कि मानवता विनाश के कगार पर है.

परमाणु विरोधी समूह की ओर से शांति पुरस्कार ग्रहण करने के बाद आईसीएएन प्रमुख बीट्रिस फिन ने अपने संबोधन में कहा, क्या परमाणु हथियारों का अंत होगा, या हम सब का अंत होगा? आईसीएएन दुनिया भर के सैकड़ों गैर-सरकारी समूहों (एनजीओ) का गठबंधन है. संगठन परमाणु हथियारों पर रोक के लिए संधि की खातिर काम करता रहा है जिसे जुलाई में 122 देशों ने स्वीकार किया था.

परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान को नोबेल शांति पुरस्कार

लेकिन परमाणु शक्तियों से लैस नौ देशों ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए. फिन ने कहा कि हमारे सिर पर हमेशा तलवार लटकी हुयी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि ये हथियार हमें स्वतंत्र रखेंगे लेकिन उन्होंने हमें अपनी स्वतंत्रता से वंचित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें