35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM मोदी के जन्मदिन पर केक बना कर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अनोखी कोशिश के तहत एक टन से अधिक वजन का दुनिया का सबसे ऊंचा पिरामिड केक बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी के साथ ही उन भारतीय बेटियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने प्रशासन, विज्ञान, खेल, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अनोखी कोशिश के तहत एक टन से अधिक वजन का दुनिया का सबसे ऊंचा पिरामिड केक बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी के साथ ही उन भारतीय बेटियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने प्रशासन, विज्ञान, खेल, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है. प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और इस मौके पर वह अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे. उनके जन्मदिन पर पिरामिड केक सूरत में काटा जाएगा. मोदी के जन्मदिन के लिए यह खास आयोजन गुजरात की अतुल बेकरी, गैर सरकारी संगठन शक्ति फाउंडेशन तथा देश भर में गिटार के 30 से अधिक केंद्र संचालित करने वाली संस्था ‘गिटार मॉन्क’ कर रहे हैं.

‘एम्पावरिंग डॉटर्स : एम्पावरिंग इंडिया’ के संदेश वाले इस केक में, चर्चित बेटियों की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों का जिक्र होगा. पर्वतारोही एवं बाइकर सारिका मेहता ने इस बारे में कहा, ‘आजादी के इतने साल के बाद भी हमें भेदभाव का सामना करना पड़ता है. अपना हक हमें मुंह खोल कर मांगना पडता है. ऐसा क्यों? हमें पूजनीय मत बनाइये, हमें हमारे अधिकार और बराबरी का दर्जा दीजिये. उम्मीद है कि नयी कोशिशों और प्रयासों के चलते महिलाएं शीघ्र ही अधिकार संपन्न होंगी, न केवल कागजों पर बल्कि हकीकत में भी.’

सेवानिवृत्त एडीशनल कलेक्टर एवं इन दिनों भाजपा से संबद्ध अजीत खत्री ने कहा, ‘राजनीतिक रंग से बिल्कुल अलग, यह आयोजन उन बच्चियों के लिए है जिन्होंने तमाम असमानताओं का सामना किया लेकिन अपना हौसला नहीं खोया. भारत का सुनहरा भविष्य लिखने में आखिर उनकी भी हिस्सेदारी है.’ गिटार मॉन्क के निदेशक कपिल श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारे देश में नारी को शक्ति माना जाता है लेकिन बालिका भ्रूण हत्या, दहेज की खातिर हत्या और लिंग असमानता से जुडी खबरें व्यथित कर जाती हैं. आधी आबादी बार-बार अपनी काबिलियत और उपयोगिता साबित करती है फिर भी वह अपने अधिकारों से वंचित रह जाती है.

प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ संदेश इस मायने में बहुत प्रासंगिक है. जिस समाज में आधी आबादी सम्मानित न हो वह विकास कैसे कर पाएगा. हमारी कोशिश है कि केक आयोजन के माध्यम से एक संदेश लोगों तक जाए कि बेटियों को कम करके नहीं आंकना चाहिए.’ यह आयोजन गुजरात के सूरत शहर में होगा और देश भर से 1000 से अधिक युवा गिटार वादक सूरत में एकत्र होंगे. दिल्ली के गिटार मॉन्क की अगुवाई में शांति के संदेश के साथ ये गिटारवादक जन्मदिन के लिए एक खास धुन बजाएंगे.

स्वच्छ भारत अभियान के अलावा बालिकाओं को पढने के लिए मुफ्त किताबें मुहैया कराने जैसे सामाजिक कार्यों से संबद्ध रही अतुल बेकरी यह केक नि:शुल्क तैयार कर रही है. काटे जाने के बाद इस केक को दिव्यांग, कमजोर एवं वंचित वर्ग की करीब 10,000 लड़कियों को वितरित किया जाएगा. विकास की दौड़ में समाज की मुख्य धारा से अभी भी बेहद दूर, हदपाडी और कोटवाडिया जैसे वंचित एवं पिछडे समुदायों के लिए काम करने वाले शक्ति फाउंडेशन की कोशिश है कि इस अनूठी पहल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान जरुर मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें