35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर को बनाया निशाना, सामान उड़ाया

गया : शहर में चोरों ने तो पुलिस को खुली चुनौती दी ही है, लेकिन दिनदहाड़े इतनी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दे जाते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लगती. ऐसे ही डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मुहल्ले में रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर से चोर कई दिनों से सामान […]

गया : शहर में चोरों ने तो पुलिस को खुली चुनौती दी ही है, लेकिन दिनदहाड़े इतनी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दे जाते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लगती. ऐसे ही डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मुहल्ले में रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर से चोर कई दिनों से सामान की ढुलाई कर रहे थे. यहां से लाखों रुपये के सामान चोरी होने की बात सामने आ रही है, लेकिन सही आकलन प्रोफेसर के आने के बाद ही होगा. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मंदराज बिगहा के रहनेवाले रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ आरएल प्रसाद 10 अप्रैल से अपनी पत्नी मंजू देवी के कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली में हैं. घर में कोई

सदस्य मौजूद नहीं है. उनके पड़ोस में रहनेवाले एक परिजन दिन में घर का बाहर से मुआयना कर लिया करते थे. शुक्रवार की शाम चार बजे दो बच्चों ने बगल के घर की छत से देखा कि कोई प्रोफेसर के घर से थैला में खिड़की से सामान निकाल रहा है. बच्चों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया, तो मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये.
इस बीच चोर सामान छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद प्रोफेसर के रिश्तेदार उमेश प्रसाद उर्फ बबलू भगत व पूर्व पार्षद जितेंद्र वर्मा ने चोरी की सूचना डेल्हा थाने को दी. पुलिस के पहुंचने पर अंदर जाकर देखा गया, तो पता चला कि चोर कीमती सामान पहले ही लेकर चंपत हो गये थे. पूर्व पार्षद ने बताया कि घर की स्थिति देख कर साफ लगता है कि चोर कई दिनों से सामान की ढुलाई कर रहे थे. चोरों ने चार-पांच कमरों का ताला काट कर आराम से घर को खंगाला है. प्राेफेसर के परिजन ने बताया कि चोर कितनी कीमत के सामान ले गये हैं, इसका सही आकलन प्रोफेसर साहब के आने के बाद ही हो सकेगा.
नहीं हो रही नियमित गश्ती
स्थानीय लोगों का कहना था कि इन दिनों डेल्हा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इससे पहल न्यू एरिया में रिटायर्ड एडीएम के घर में भी चोरी हुई थी. पुलिस किसी मामले का उद्भेदन अब तक नहीं कर सकी है. लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्ती सप्ताह में एक-दो बार ही होती है. घटना की सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर पहुंचने में आनाकानी करती है.
यह कहना है पुलिस का
डेल्हा थाने के एसआई विंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंदराज बिगहा में चोरी की सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मकान मालिक घर बंद कर 10 अप्रैल से दिल्ली गये हुए हैं. प्रोफेसर के रिश्तेदार ने थाने को सूचना दी है. मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी हुए सामान का आकलन किया जा सकेगा. लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
दिल्ली में कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने गये हैं मंदराज बिगहा मुहल्ले के प्रोफेसर डॉ आरएल प्रसाद
पांच कमरों का ताला काट कर कई दिनों से सामान ढो रहे थे चोर
हल्ला होने पर सामान छोड़ कर भागे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें