35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

6GB रैम और दो रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन लांच, जानें खूबियां

चीनी कंपनी शाओमी ने स्वदेश में Xiaomi Mi 6X लांच कर दिया है. भारतीय बाजार में Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड से लैस Mi A2 के नाम से आयेगा. इस फोन के कैमरे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ आते हैं. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम स्किन है. नये मी 6एक्स स्मार्टफोन को […]

चीनी कंपनी शाओमी ने स्वदेश में Xiaomi Mi 6X लांच कर दिया है. भारतीय बाजार में Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड से लैस Mi A2 के नाम से आयेगा. इस फोन के कैमरे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ आते हैं.

स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम स्किन है. नये मी 6एक्स स्मार्टफोन को भारत में मी ए2 नाम से एंड्रॉयड स्टॉक एंड्रॉयड यूआई के साथ जल्द ही भारत में लांच किये जाने की उम्मीद है, क्योंकि देश में मी ए1 आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. Mi 6X (Mi A2) कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें नया Xiao AI पहले से इंस्टॉल आता है.

Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का डिस्प्ले है, जिसका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो है. यह पतले बॉर्डर से लैस है. दिखने में यहकाफी हद तक Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है. इसमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के विकल्प चुनने की सुविधा दी जायेगी. यह फोन 3010 एमएएच की बैटरी के साथ आयेगा.

कैमरे की बात करें, तो इस फोन में सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है. यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX486 सेंसर है. दूसरा 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376 सेंसर है.

Xiaomi Mi 6X के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.99 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.1 Oreo
  • रैम : 4 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता : 3010 एमएएच, क्विकचार्ज 3.0 तकनीक सपोर्ट
  • डाइमेंशन : 158.7×75.4×7.3 मिलीमीटर
  • वजन : 168 ग्राम
  • एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर अमीटर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट. लेकिन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक फोन में नहीं मिलेगा.

बात करें इस हैंडसेट की कीमत की, तो शाओमी एमआई 6एक्स के तीन वेरिएंट मार्केट में लांच किये गये हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं. 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) में मिलेगा. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,000 रुपये) रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें