27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेंसेक्‍स 551 अंक टूटकर पहुंचा 27,561 पर, निफ्टी में 161 अंकों की गिरावट

मुंबई : दिनभर लिवाली और बिकवाली के बीच आज बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स 550.93 अंक टूटकर 27,561.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफटी 160.55 अंक की गिरावट के साथ 8,361 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में गिरावट और पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) को लेकर बढी चिंता की वजह […]

मुंबई : दिनभर लिवाली और बिकवाली के बीच आज बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स 550.93 अंक टूटकर 27,561.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफटी 160.55 अंक की गिरावट के साथ 8,361 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में गिरावट और पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) को लेकर बढी चिंता की वजह से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 237 अंक टूटकर 28,000 अंक से नीचे चला गया.

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 237 अंक यानी 0.84 प्रतिशत गिरकर 27,603.02 अंक पर आ गया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों जैसे रीयल्टी, बैंकिंग और आटो क्षेत्र के सूचकांक में 1.46 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कमजोर पडकर शुरुआती कारोबार में 8,500 अंक के स्तर से नीचे गिरकर 75.65 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 8,445.90 अंक पर आ गया.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में कंपनियों के सीमित कमाई के कार्य परिणामों से 392.62 अंक गिर गया था. शेयर कारोबारियों का कहना था कि बाजार में आज पी-नोट्स के जरिये होने वाले निवेश को लेकर चिंता बढी है. उच्चतम न्यायालय द्वारा कालेधन के बारे में जानकारी जुटाने के लिये गठित एसआइटी ने गत सप्ताहांत सरकार को सौंपी रिपोर्ट में पी-नोट्स के वास्तविक निवेशकों के बारे में जानकारी जुटाने और शेयर बाजार में अचानक आने वाले उतार-चढाव को लेकर नियमन बनाने का सुझाव दिया था.

इससे कारोबारी सतर्क हो गये. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, लार्सन एण्ड टुब्रो, आइसीआइसीआइ बैंक और टाटा स्टील गिरावट वाले प्रमुख शेयर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें