30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: इंग्लैंड के हाथों भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस

आईसीसी विश्वकप 2019 के मुकाबले में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमी फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मैच में पाकिस्तानी फैन्स भारत का समर्थन कर रहे थे और इंग्लैंड की हार के लिए दुआएं मांग रहे थे. लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान फैन्स […]

आईसीसी विश्वकप 2019 के मुकाबले में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमी फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

इस मैच में पाकिस्तानी फैन्स भारत का समर्थन कर रहे थे और इंग्लैंड की हार के लिए दुआएं मांग रहे थे. लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान फैन्स की उम्मीदों को झटका लगा है.

इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है और लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक तरफ रोहित शर्मा के शतक जड़ने पर उनकी तारीफ़ हुई दूसरी तरफ एमएस धोनी के धीमा खेलने पर नाराज़गी जाहिर की जा रही है.

मैच ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान में ये भी कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर ये मैच हारा है ताकि पाकिस्तान को सेमी-फाइनल में जाने से रोका जा सके.

यूजर अली कामराज़ी ने ट्वीट किया है, ‘सॉरी इंडियन पीपल!! धोनी जानते हैं कि उनकी टीम और देश के लिए क्या सही है. सभी जानते हैं कि इस हार के पीछे का बड़ा कारण क्या है.’

https://twitter.com/HAliQ119/status/1145393642342928385

यूजर संदीप पाटिल ने लिखा है, ‘पाकिस्तान: इन हालात में धोनी और केदार सिंगल क्यों ले रहे हैं? भारती फैन्स: नीचे देखें.’

https://twitter.com/sandeepatsls/status/1145393842268467200

यूजर इक़रार अली अमीर ने ट्वीट किया है, ‘नासिर हुसैन: मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि धोनी क्या कर रहे हैं? कम से कम इसे आगे ले जाएं! अब फैन्स जा रहे हैं. सौरव गांगुली: मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है.’

https://twitter.com/IqrarAmeer315/status/1145393671388446720

यूजर जावेद अहमद ने लिखा है, ‘पूरा पाकिस्तान धोनी की बैटिंग को ऐसे देख रहा है.’

https://twitter.com/iamthejaved/status/1145394190634889216

यूजर उमर ने लिखा है, ‘धोनी और केदार आज डॉट बॉल खा रहे हैं.’

https://twitter.com/YyoungDesi3/status/1145390442143502338

यूजर आयशा नूर ने ट्वीट किया, ‘आज के मैच की समरी’

https://twitter.com/ayesha_noor_/status/1145397743009107969

यूजर सानिया ने लिखा है, ‘बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जाता है #TeamIndia.’

https://twitter.com/Sanooo_O9/status/1145387546840588294

यूजर बुरहान रज़ा ने एमएस धोनी की फोटो के साथ ट्वीट किया है, ‘बेस्ट फिनिशर… भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए’.

https://twitter.com/burhan75752204/status/1145392224076800000

भारत में भी मैच के बाद ट्वीटर धोनी, #indiavsEngland, जाधव, रोहित, हार्दिक के हैशटैग से भर गया. लोगों ने इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की चुटकियां लीं.

स्वरूपानंद बैनर्जी ने लिखा है, ‘इतिहास में पहली बार जब भारत के हारने पर पाकिस्तानी टीवी फोड़ रहे हैं.’

https://twitter.com/iamswarupananda/status/1145397070091522048

यूजर रवि गौतम ने ट्वीट किया है, ‘भारतीय फैन्स जानते हैं कि ये हार पाकिस्तान को बाहर कर देगी.’

https://twitter.com/gt3356/status/1145382997241163776

मिशिल भारदिया ने लिखा है, ‘भारत हारा लेकिन फैन्स खुश हैं, एमएस धोनी ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक पूरी की है.’

https://twitter.com/iamBmishil/status/1145403812930187264

इंग्लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए विश्व कप का रास्ता और मुश्किल हो गया है. भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले पाकिस्तान 9 अंकों के साथ इंग्लैंड से आगे था. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के 10 अंक हो गए हैं और उसका एक मैच बाकी है.

इसके अलावा पाकिस्तान का भी एक मैच बाकी है. टूर्नामेंट में रहने के लिए पाकिस्तान को अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन अगर इंग्लैंड अपना अगला मैच हारता है तो ही पाकिस्तान के लिए विश्व कप के दरवाजे खुले रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें