Weather Forecast Today LIVE Updates : उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड (North India temperature) बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर Cyclone Nivar का खतरा मंडरा रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों (Weather forecast today) में नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तापमान में तेजी से गिरावट (temperature falling) दर्ज की गई है. आईएमडी (India Meteorological Department) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘निवार' में परिवर्तित हो गया है और इसके बुधवार को भारी तूफान के रूप में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है. 25 नवंबर (25 november 2020) यानी आज Jharkhand के साथ-साथ bihar, uttar pradesh का मौसम कैसा रहेगा यह जाननें के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
साइक्लोन निवार का तांडव जारी है. तमिलनाडु के कई इलाकों जैसे तंजावुर, तिरुवूर, नागापट्टिनम, कुड्डलोर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, मायलादुथिराई, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लूराची, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई डिस्ट्रिक्ट ऑफ तमिलनाडु और पुड्डेरी में भारी से भी भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
साइक्लोन निवार का कहर जारी है. चेन्नई में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं. Nivar Cyclone आज कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर लैंडफॉल हो सकता है.
राष्ट्रीय राजधानी और इसके पड़ोसी शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही क्योंकि इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई जबकि यह गाजियाबाद में "गंभीर" श्रेणी में और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में "बहुत खराब" तथा गुड़गांव में "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘निवार' में परिवर्तित हो गया है और इसके बुधवार को भारी तूफान के रूप में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है.
तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और असुरक्षित इलाकों से लोगों को निकालने सहित एहतियाती उपाय सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि ‘निवार' बुधवार को चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर राज्य के मामल्लापुरम और पुडुचेरी के कराइकल तट से बुधवार देर शाम भारी तूफान के रूप में टकरा सकता है और इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.