Weather News Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड, कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान के माउंट आबू में तापमान गिरने के कारण बर्फ की परत जम गई. यहां मैदानों, वाहनों के शीशे पर बर्फ जम गई. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थित बरकरार रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान में ठंड ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड
राजस्थान में इस बार ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ शहरों में तो शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान पर पहुंच गया है. चुरू में भी तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं माउंट-आबू में पारा 0.5 डिग्री पहुंच गया है. इसी के साथ सीकर, नागौर, बीरानेर, पिलानी, अलवर, बनस्थली और भीलवाड़ा में मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. घने कोहरे के बीच लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा प्रदेश शीतलहर के आगोश में जकड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के दस जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. साथ ही शीतलहर के चलते तामान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी
दिल्ली और एनसीआर में ठंड से हालात बिगड़ चुके हैं. पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. 25 दिसंबर को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था. घने कोहरे की वजह से डीएनडी और यमुना एक्सप्रेसवे पर विजिबिलटी बहुत ही कम है. आईएमडी के अनुसार, सोमवार को न्यूनतम ताममान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
हरियाणा के हिसार से लेकर पंजाब और चंडीगढ़ के तमाम इलाकों में सुबह के समय कोहरा पड़ रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही और सड़कों पर यातायात की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
जानिए यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश भी ठंड, कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. लखनऊ समेत विभिन्न शहरों में सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया है. इसके अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है. जबकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है.