Weather Forecast LIVE Update : देश में मौसम का रुख एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. कई राज्यों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है तो कहीं भारी बारिश, भूस्खलन व धूलभरी आंधी (Summer Forecast from April to June) की चेतावनी जारी की गई है. मौसम (2 April 2021, maximum temperature) से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
राजस्थान में अप्रैल से गर्मी के तीखे तेवर महसूस किए जा रहे हैं. अधिकतर जिलों में तापमान 35 के पार पहुंच गया है. मरूस्थलीय जिलों में तो हालात और भी खराब होने लगे हैं. आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान की स्थिति और बिगड़ने वाली है. पूरे देश में पश्चिमी राजस्थान के जिलों को रेड जोन में शामिल किया है. यानि प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहना होगा. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है, इसका मतलब प्रशासन को सतर्क रहना होगा.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर और पश्चिम भारत के लोगों को शुक्रवार से बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है. अगले दो से तीन दिनों तक लू नहीं चलेगी. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे में पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में (30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) से हवाएं चलेंगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ओडिशा में कम से कम 15 स्थानों पर बृहस्पतिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि शुक्रवार से बारिश की संभावना के कारण दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, करीब 15 जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और कोयला संपन्न अंगुल तथा तालचर में पारे का स्तर सर्वाधिक रहा, जो 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह मौसम उमस भरा नजर आ रहा है. इससे पहले गुरुवार को मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.