10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC में बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी शिखा मित्रा, कहा- ‘2024 में देश को लीड करेंगी दीदी’

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सौमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है. टीएमसी के कोलकाता स्थिति मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखा मित्रा ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजों (Bengal Election Results) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका लगा था. एक बार फिर से रविवार को कांग्रेस के लिए सबसे बुरी खबर आई. बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सौमेन मित्रा (Somen Mitra) की पत्नी शिखा मित्रा (Sikha Mitra) ने तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है. टीएमसी के कोलकाता स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखा मित्रा ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की साली शुभ्रा घोष (Subhra Ghosh) ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया.

Also Read: कोयला घोटाले में मुश्किल में ममता का परिवार, ED की नोटिस पर अभिषेक बनर्जी- ‘ना झुके हैं और ना झुकेंगे’
टीएमसी सांसद की मौजूदगी में घर वापसी

कोलकाता के टीएमसी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद माला रॉय और विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. दोनों का टीएमसी नेताओं ने पार्टी में स्वागत किया और तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया. इस अवसर पर दूसरी पार्टी के नेताओं से भी टीएमसी में शामिल होकर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की गई. शिखा मित्रा के टीएमसी में शामिल होने के बाद कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है.


ममता दीदी के व्यवहार से मुझे बेहद खुशी

टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में शिखा मित्रा ने जिक्र किया कि उन्होंने कभी भी ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को नहीं छोड़ा था. कुछ विरोध के कारण उन्होंने पार्टी से दूरी बनाए रखी थी. अब, सबकुछ ठीक हो चुका है. सीएम ममता बनर्जी ने 17 अगस्त को कॉल करके मेरे पति की पुण्यतिथि पर मुझसे बात की थी. सीएम ममता दीदी के कॉल से मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद खुशी भी हुई थी. भविष्य में दीदी समूचे देश की नेता बनेंगी. उन्होंने कहा कि टीएमसी में शामिल होकर वो जनता की सेवा करना चाहती हैं. उनके पति भी तृणमूल कांग्रेस में रह चुके थे.

Also Read: ‘संपत्ति देश की है, भाजपा या मोदी की नहीं’, एनएमपी पर ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा
साल 2024 में दीदी के नेतृत्व में चलेगा देश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिखा मित्रा ने ऐलान किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव निर्णायक होने जा रहे हैं. उस चुनाव में समूचा देश ममता दीदी के नेतृत्व पर मुहर लगाने को तैयार बैठा है. बीजेपी एक सांप्रदायिक पार्टी है. बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. देश में जब तक बीजेपी का शासन है, हमारा भविष्य अंधकार में ही रहेगा. शिखा मित्रा के राजनीति करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में भी टीएमसी का दामन थामा था. उन्होंने सियालदह सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी. शिखा मित्रा ने 2014 में चौरंगी से विधानसभा चुनाव जीता था. इसी दौरान उनके पति सौमेन मित्रा ने टीएमसी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद शिखा मित्रा ने भी टीएमसी छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें