7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock 4 : ‘लॉकडाउन को तेजी से खोलना बन सकता है तबाही का कारण’, WHO की चेतावनी

Unlock 4 latest update, school reopening, Rapid opening of lockdown, cause havoc, WHO warns दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. दूसरी ओर लंबी समय से बंद अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दुनियाभर के देश अब लॉकडाउन में तेजी से छूट देते जा रहे हैं. भारत सरकार ने भी अनलॉक 4 को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है. लेकिन दुनियाभर में दी जा रही छूट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जतायी है.

नयी दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. दूसरी ओर लंबी समय से बंद अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दुनियाभर के देश अब लॉकडाउन में तेजी से छूट देते जा रहे हैं. भारत सरकार ने भी अनलॉक 4 को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है. लेकिन दुनियाभर में दी जा रही छूट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जतायी है.

विश्व स्वस्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के बीच समाजों को इतनी जल्दी खोलना ‘ तबाही का कारण’ बनेगा. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गब्रेयसस ने सोमवार को जोर देकर कहा कि जो देश लॉकडाउन खोलने के प्रति गंभीर है उन्हें संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भी गंभीर होना चाहिए.

उन्होंने कहा, इसे संतुलित करना असंभव नहीं है. टेड्रोस ने देशों, समाजों और लोगों को चार बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया जिनमें बड़े आयोजनों से बचने, सबसे असुरक्षित लोगों की रक्षा, स्वयं की रक्षा और संक्रमितों का पता लगाने और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथक करने के लिए पता लगाने, अलग करने, जांच करने और संक्रमित पाए जाने पर उचित देखभाल शामिल है.

डब्ल्यूएसओ प्रमुख ने कहा कि नये सर्वेक्षण में पता चला है कि इसमें शामिल 90 प्रतिशत देशों में कोविड-19 की वजह से अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं. उल्लेखनीय है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोविड-19 के असर का आकलन करने के लिए 105 देशों में यह सर्वेक्षण किया गया था.

टेड्रोस ने कहा कि मार्च और जून में पांच क्षेत्रों में कराए गए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि मौजूदा महामारी की तरह स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए बेहतर तैयारी की जरूरत है. सर्वेक्षण से पता चला कि 70 प्रतिशत देशों में नियमित टीकाकरण सबसे अधिक प्रभावित हुआ. इसके बाद जांच और गैर संचारी रोगों जैसे हृदय रोग आदि का इलाज प्रभावित हुआ. करीब एक चौथाई देशों ने कहा कि महामारी की वजह से आपात चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें