Today NewsWrap: सुबह की बड़ी खबरें पढ़ें, लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर. जोधपुर हाईकोर्ट आसाराम की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा. लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है. यहां आज की ताजा खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 7:16 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (18 जनवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-जोधपुर हाईकोर्ट आसाराम की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

-लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

-महंत नरेंद्र गिरि मर्डर केस में आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर आज सुनवाई होनी है.

-23 जनवरी को ही होगी UPTET की परीक्षा, सीएम योगी ने ट्वीट कर अटकलों पर लगाया विराम

-पंजाब में चुनाव के लिए सीएपीएफ की 1,050 कंपनियों की तैनाती की मांग

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
कोरोना की तीसरी लहर में टीका बन रहा कवच, दोनों डोजवाले कम हो रहे संक्रमित, मौत का आंकड़ा भी कम

कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए संक्रमण के खिलाफ कवच काम कर रही है. झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये संक्रमितों के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके कई लोग तीसरी लहर में संक्रमित हुए हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कुल संक्रमितों के अनुपात में बेहद कम है. विस्तृत खबर

पीएम नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए बूथ अध्यक्षों से आज करेंगे संवाद, जानेंगे काशी का सियासी मिजाज

काशी के सांसद और देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे नमो एप के माध्यम से बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे. सभी बूथ अध्यक्षों के नाम प्रदेश आलाकमान को भेजे जा चुके हैं. विस्तृत खबर

UP Election 2022: सपा जिलाध्यक्ष ने 7 विधानसभा सीट पर टिकट घोषणा से पहले किया इशारा, इन चेहरों पर दांव

अलीगढ़ की कोल, छर्रा, अतरौली विधानसभा पर सपा प्रत्याशी घोषित न होने से चली आ रही उहापोह पर सपा जिलाध्यक्ष ने पूर्ण विराम लगा दिया. अब सपा-रालोद गठबंधन के 7 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों को दमदारी से चुनाव लड़ाने की सपा जिला संगठन ने ताल ठोक दी है. विस्तृत खबर

बिहार में 10 दिनों में ढाई फीसदी घटी संक्रमण दर, पटना में 16 फीसदी के करीब है पॉजिटिविटी रेट

पटना जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है. सोमवार को जिले में 1035 नये संक्रमित मिले. बीते तीन-चार दिनों में लगातार संक्रमण दर भी नीचे की तरफ जा रही है. वहीं, प्रतिदिन कोरोना संक्रमण में जांच का औसत भी कम हुअा है. यानी जांच सेंटर पर लोग कम पहुंच रहे हैं. विस्तृत खबर

UP Chunav: बरेली में चुनाव के पहले बड़ा हेर-फेर, भाजपा विधायक की पत्नी और बेटे ने थामा कांग्रेस का हाथ

उत्तर प्रदेश के बरेली की नवाबगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार ने अपने पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह गंगवार के साथ सोमवार रात कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है. विस्तृत खबर

बिहार में 66104 नियोजित शिक्षकों को मिला वेतन, सरकार ने किये 9.14 अरब रुपये जारी

पटना शिक्षा विभाग ने नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन राशि जारी कर दी है. यह राशि 66104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की गयी है़ ये वह शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं. जारी की गयी राशि 9. 14 अरब है. विस्तृत खबर

पीएम गति शक्ति योजना के लिए झारखंड में बनेगा मास्टर प्लान, जानें क्या है योजना

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत झारखंड में मास्टर प्लान बनेगा. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. झारखंड इसकी तैयारी कर रहा है. पिछले दिनों केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक में झारखंड से नोडल अफसर दिव्यांशु झा शामिल हुए थे. इसमें मास्टर प्लान बनाने के लिए झारखंड को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विस्तृत खबर

टीका नहीं लेनेवाले छात्र भी दे पायेंगे 10वीं और इंटर की परीक्षा, बोर्ड ने किया ये खास इंतजाम

बिहार में कोरोना का टीका नहीं लगा पानेवाले छात्रों को भी 10वीं और इंटर की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए खास व्यवस्था की है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार टीका नहीं लगाने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग से बैठाया जायेगा. विस्तृत खबर

पुलिस वर्दी पहन कर धनबाद में लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में 6 क्रिमिनल्स गिरफ्तार, कई सामान बरामद

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रेडियेंट कैश मैनेजमेंट के दो कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल एवं दीपक कुमार चौधरी के साथ हुई लूटपाट और अपहरण के मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त 6 इंटर डिस्ट्रिक्ट आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version