10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : एमपी के अलीराजपुर में जीप की टक्कर से बच्ची की मौत, भीड़ ने ड्राइवर को जिंदा जलाया

Today Newswrap : दिल्ली के मुंडका की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. अदालती आदेश के बाद आज बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियो सर्वे कराया जाएगा. दिल्ली में एमसीडी का बुलडोजर रोकने के लिए केजरीवाल आज बैठक करेंगे. आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 14 मई, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज से शुरू होगा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम

  • यूपीटीईटी-2021 में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जारी करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

  • दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के मसले पर केजरीवाल सरकार की आज होगी बैठक

  • मुंडका हादसा : पुलिस ने फैक्ट्री के दोनों मालिकों को किया गिरफ्तार, अब तक 27 की मौत, शवों की पहचान करना मुश्किल

  • पंजाब में पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर घूस लेने के आरोप में निलंबित

  • मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में लोडिंग जीप की टक्कर से बच्ची की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जिंदा जलाया

  • पुणे में किडनी रैकेट का भांडाफोड़, रूबी हॉल क्लिनिक के दो एजेंट गिरफ्तार

  • आईपीएल के 61वें मैच में कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज शाम साढ़े सात बजे से होगा मुकाबला

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Delhi Fire: मुंडका के भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जले, राहत और बचाव जारी, PM मोदी ने जताया दुख

Delhi Fire: दिल्ली के मुंडका में एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने सभी शव बरामद कर लिए हैं. वहीं, 12 लोग झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Live: बोकारो में मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर, वोटिंग का उत्साह

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज शनिवार को राज्य के 21 जिलों में 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है. तीन बजे तक चलनेवाले मतदान में 52,22,815 मतदाता हैं. विभिन्न पदों के लिए कुल 30,221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पंचायत चुनाव से संबंधित ताजा अपडेट जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

विस्तृत रिपोर्ट

Gyanvapi Case: आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे, बाधा डालने पर होगी कार्रवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट के निर्णय के बाद एडवोकेट कमिश्नर और वाराणसी जिलाधिकारी के बीच लंबी बैठक चली, जिसमें फैसला लिया गया कि 14 मई यानी आज ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार, 13 मई को दोनों पक्षों को नोटिस रिसीव करवाया गया.

विस्तृत रिपोर्ट

IAS Pooja Singhal Case: पल्स अस्पताल जमीन खरीद मामले में रुंगटा बंधु थे शामिल, पूछताछ में हुआ खुलासा

रांची: पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद-बिक्री की लंबी प्रक्रिया में रुंगटा बंधुओं के शामिल होने का मामला उजागर हुआ है. इडी ने मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच के दौरान शुक्रवार को पूजा सिंघल,अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार, आलोक सरावगी और बोकारो के बिल्डर संजय कुमार से पूछताछ की.

विस्तृत रिपोर्ट

बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में सरकार सख्त, तीन वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ जांच का आदेश

पटना. राज्य सरकार ने एक आइएएस और दो आइपीएस अधिकारियों पर लगे आरोप की जांच करने का आदेश दिया है. इनमें गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार सिंह, वहां के तत्कालीन आइजी अमित लोढ़ा और तत्कालीन एसपी आदित्य कुमार शामिल हैं. इन तीनों पर गया में तैनाती के दौरान पद का दुरुपयोग करने और कुछ स्तर पर धांधली बरतने का आरोप है. सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये गये.

विस्तृत रिपोर्ट

IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो और लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 54 रन से हराया

पंजाब किंग्स ने आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर को 54 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 200 से बड़ा स्कोर पोस्ट किया. जॉनी बेयरस्टो ने 66 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 70 रन की पारी खेली. दोनों के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने आरसीबी को 54 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़े.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 14 मई 2022: मेष, तुला , धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 14 मई 2022 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें