Today News Wrap: पांच जुलाई को महिलाओं के खाते में ठकाठक-ठकाठक आएंगे साढ़े 8 हजार रुपए, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर परिवार की एक महिला का नाम चुनाव जाएगा जिसके एकाउंट में पांच जुलाई को 8,500 रुपए भेजे जाएंगे. वहीं पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वोट बैंक को खुश करने के लिए बदलेगा संविधान. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

By Pritish Sahay | May 26, 2024 4:55 PM

5 जुलाई को महिलाओं के खाते में ठकाठक-ठकाठक आएंगे 8,500 रुपए- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. हमारी सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले गरीबों की लिस्ट बनाएंगे और हर परिवार की एक महिला का नाम चुनाव जाएगा जिसके एकाउंट में पांच जुलाई को 8,500 रुपए भेजे जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इंडी गठबंधन वोट बैंक को खुश करने के लिए बदलेगा संविधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यूपी के पूर्वांचल में जनसभाएं कर रहे हैं. पहले वो मिर्जापुर पहुंचे हैं. इसके बाद मऊ और देवरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में बने ‘रेमल’ चक्रवात का असर झारखंड के कई जिलों में दिखेगा. इसकी वजह से तेज हवाएं चलेंगी. कहां-कहां होगा असर, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वाले के बीच’- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र पहुंचे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

4 जून को बनेगी ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार- प्रियंका गांधी
लोकसभा वुनाव 2024 के सिलसिले में पंजाब दौरे पर पहुंची कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सारण एसपी के पद से हटाए गए गौरव मंगला
सारण के एसपी पद से गौरव मंगला को हटा दिया गया है. छपरा में चुनावी हिंसा और फायरिंग में मौत मामले के बाद उनपर कार्रवाई करते हुए कुमार आशीष को सारण का पुलिस कप्तान बनाया गया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

विजय संकल्प सभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी आएंगे दुमका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार झारखंड दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 28 मई को दुमका में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जौनपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के पास डीसीएम में मिली ईवीएम
जौनपुर में एक डीसीएम में ईवीएम मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. मौके पर जिला प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर स्थिति साफ की और बताया कि ये रिजर्व ईवीएम थीं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

12 साल बाद इतिहास दोहराने उतरेगी KKR
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 12 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराना चाहेगी. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल 2012 अपने नाम किया था. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dance Deewane 4 Winner: गौरव-नितिन बने विनर
नितिन और गौरव ने डांस दीवाने 4 में सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली. ट्राफी के साथ-साथ उन्हें 20 लाख रुपये भी मिले. इस शो को माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज करते थे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली से लेह जाने वाले फ्लाइट से टकराया पक्षी
दिल्ली से लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान वापस दिल्ली लौट आया. दरअसल फ्लाइट के इंजन से एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान की वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गोवा में बिहार के 4 मजदूरों की मौत
दक्षिण गोवा जिले के एक औद्योगिक इलाके में एक निजी बस ने सड़क किनारे स्थित दो झुग्गियों को टक्कर मार दी जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

क्या इस वजह से लगी राजकोट के गेम जोन में आग
गुजरात के राजकोट शहर से शनिवार को एक बड़ी खबर आई. यहां के एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लग गई जिससे 27 लोगों की मौत हो गई. आग की वजह आई सामने. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version