Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 नवंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे.
-महाराष्ट्र के रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिले में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
-टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
-बगदाद में इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर ड्रोन से हमला, कई घायल
-बिहार के राजगीर में धर्म धम्म सम्मेलन आज, उपराष्ट्रपति भी होंगे शामिल
-यूपी चुनाव : आज सपा में शामिल होंगे लालजी वर्मा और रामचल राजभर
-दिल्ली की हवा जहरीली हुई. AQI-436 के साथ राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार (7 नवंबर) को होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बैठक में अगले साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले शह और मात का खेल जारी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज अंबेडकरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान बसपा से दिग्गज नेता रहे राम अचल राजभर और लालजी वर्मा सपा का दामन थामेंगे. विस्तृत खबर
डीवीसी ने पांच नवंबर की शाम 7:30 बजे झारखंड बिजली वितरण निगम और राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों को पत्र भेजा कि रात 12 बजे से 50 प्रतिशत बिजली यानी 300 मेगावाट की कटौती शुरू की जायेगी. विस्तृत खबर
बिहार के तीन जिलों में शराब से 41 लोगों की हुई मौत के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सख्त एक्शन लेने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी जिलों में शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जाये. इस दौरान जो लोग पहले से भी शराब के धंधे में शामिल हैं विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने हैं, उन लोगों की लिस्ट समयबद्ध तरीके से विभाग तैयार कर लें, जिससे नवंबर के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके. विस्तृत खबर
राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं की स्थिति खराब है. वित्तीय वर्ष के सात माह गुजरने पर भी खर्च की स्थिति अच्छी नहीं है. विभाग इस वर्ष राज्य और केंद्रीय योजनाओं को मिलाकर कुल 36 योजनाएं बनायी थी. विस्तृत खबर
उत्तर बिहार के लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया. राज्य सरकार की कैबिनेट ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. बिहार सरकार ने लिए इसके लिए केंद्र को 200 एकड़ से ज्यादा जमीन हस्तांतरित कर दी. विस्तृत खबर
मेष से मीन राशिवालों के लिए अक्तूबर का माह के तीसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. विस्तृत खबर
England vs South Africa T20 WC रॉसी वान डर डुसेन के करियर के सर्वोच्च स्कोर और एडेन मार्कराम के तूफानी अर्धशतक के बाद कैगिसो रबाडा की आखिरी ओवर की हैट्रिक से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड को 10 रन से हराकर उसका विजय अभियान थामा, लेकिन इसके बावजूद वह आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गया. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं दुनिया में भी लोकप्रिय नेता है. अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है. अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. विस्तृत खबर
ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों को बड़ी सहूलियत दी है. स्मार्टफोन या कंप्यूटर की स्क्रीन पर प्रोडक्ट देखा, ऑर्डर किया और आपकी मनपसंद चीज घर बैठे आप तक पहुंच जाती है. विस्तृत खबर