25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ताऊ ते तूफान ने बरपाया कहर, मुंबई से 175 किमी दूर डूबा भारतीय जहाज, 130 लापता

Tauktae Cyclone 2021: ताऊ ते चक्रवाती तूफान ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है. तूफान के कारण मुंबई से 175 किलोमीटर दूर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास एक भारतीय जहाज डूब गया है. इसके बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी भारतीय नौसेना 146 लोगों को बचा लिया है. जबकि 130 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं उनकी तलाश जारी है. भारतीय नौसेसा द्वारा जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 410 लोगो‍ं को बचा लिया है.

ताऊ ते चक्रवाती तूफान ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है. तूफान के कारण मुंबई से 175 किलोमीटर दूर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास एक भारतीय जहाज डूब गया है. इसके बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी भारतीय नौसेना 146 लोगों को बचा लिया है. जबकि 130 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं उनकी तलाश जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक नौसेना ने 410 लोगों को बचा लिया है जो अरब सागर नें फंसे हुए थे. राहत और बचाव कार्य जारी है.

एक अधिकारी के मुताबिक नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार की सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है. आगे अधिकारी ने कहा कि पूरी रात समुद्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए खोज और बचाव कार्य चलाया गया. मंगलवार सुबह छह बजे तक पी305 से 146 लोगों को बचा लिया गया.

आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ने 111 लोगों को बचाया, अपतटीय सहायता पोत ग्रेटशिप अहिल्या ने 17 लोगों को और ओएसवी ओशन एनर्जी ने 18 लोगों को बचाया है. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि बजरा गल कन्स्ट्रक्टर बहकर कोलाबा पॉइंट के उत्तर में 48 समुद्री मील दूर चला गया, इसमें 137 लोग सवार हैं. एक आपातकालीन टोइंग पोत ‘वाटर लिली’, दो सहायक पोत और सीजीएस सम्राट को क्षेत्र में मदद के लिए तथा चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भेजा गया है.

Also Read: Weather Forecast Today/Cyclone Tauktae LIVE : झारखंड-दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, अब गुजरात में साइक्लोन ‘ताऊ ते’ ने तबाही मचाई

अपने बयानमें प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस तलवार एक अन्य तेल रिग सागर भूषण और बजरे एसएस-3 की मदद के लिए जा रहा है. दोनों ही अभी पीपावाव बंदरगाह से लगभग 50 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में हैं.” सागर भूषण में 101 और बजरे एसएस-3 पर 196 लोग सवार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के पी81 निगरानी विमान की तैनाती के साथ ही आज सुबह यह बचाव अभियान और व्यापक किया गया.

मौसम की स्थिति देखते हुए राहत एवं बचाव के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव के प्रयास जारी रहेंगे, अभियान को अधिक व्यापक बनाने के लिए नौसेना के और संसाधन भी तैयार हैं. इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए थे और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे.

Also Read: Cyclone Tauktae Impact : तबाही मचाते हुए आगे बढ़ रहा है चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते’, यूपी-दिल्ली में होगी बारिश, यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट

Posted By: Pawan Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें