21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Economic Survey: हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, दोनों सदनों की कार्यवाही एक फरवरी तक स्थगित

Economic Survey, Parliament LIVE: संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. वहीं इस बार बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाहिष्कार का एलान किया था. विपक्ष किसानों के मुद्दे, अर्थव्यवस्था का हाल और बाकि तमाम मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. बजट सत्र के हर अपटेड के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

राज्य सभा की कार्रवाई 1 फरवरी तक के लिए स्थगित

राज्य सभा की कार्रवाई एक फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया.

अंबिकागिरि रायचौधरी की कविता का किया उल्लेख

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ऐसी ही एकजुटता और महात्मा गांधी की प्रेरणा ने, सैकड़ों वर्षों की गुलामी से आजादी दिलाई थी. इसी भावना को अभिव्यक्त करते हुए, राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कवि, असम केसरी, अंबिकागिरि रायचौधरी ने कहा था, ‘ओम तत्सत् भारत महत, एक चेतोनात, एक ध्यानोत; एक साधोनात, एक आवेगोत, एक होइ जा, एक होइ जा.' इसका अर्थ है कि भारत की महानता परम सत्य है. एक ही चेतना में, एक ही ध्यान में, एक ही साधना में, एक ही आवेग में, एक हो जाओ, एक हो जाओ.

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने चाणक्य और आंबेडकर के कथनों का किया जिक्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में चाणक्य और बाबासाहेब बी आर आंबेडकर के कथनों के साथ ही असम के कवि अंबिकागिरी रायचौधरी और मलयालम कवि वल्लथोल की उक्तियों का भी उल्लेख किया. राष्ट्रपति ने अभिभाषण के प्रारंभ में कहा कि भारत जब-जब एकजुट हुआ है, तब-तब उसने असंभव से लगने वाले लक्ष्यों को प्राप्त किया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-21 में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.

वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-पूर्व आर्थिक समीक्षा 2020-21 लोकसभा के पटल पर रखी. लोक सभा की कार्रवाही सोमवार तक के लिए स्थगित की गयी.

राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे से होगी शुरू

सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाना जैसे कठिन कामों को किया - राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने अनेक ऐसे काम कर दिखाए हैं जिनको कभी बहुत कठिन माना जाता था. आर्टिकल 370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले हैं. उच्चतम न्यायालय के फैसले के उपरांत भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है.

राष्ट्रपति ने कहा कि करीब 31 हजार करोड़ रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खातों में सीधे ट्रांसफर भी किए. इस दौरान देशभर में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी गरीब महिलाओं को 14 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस सिलेंडर भी मिले.

26 जनवरी को तिरंगे का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण - राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए.

मेरी सरकार के सटीक फैसलों से लाखों का जीवन बचा - राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है. आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है.

राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया भी है। हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ. संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए. मैं सभी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

शुरू हुआ राष्ट्रपति का अभिभाषणलेफ्ट पार्टी के सांसद बजट सत्र से पहले प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंच कर कहा कि इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज़ादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है.

बजट सत्र से पहले होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के पहले गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंचे

बजट सत्र के पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दोपहर सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है.

सियासी बयान बाजी भी जारी 

वहीं भाजपा ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी पार्टियों द्वारा बहिष्कार करने के निर्णय की आलोचना की है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर "संवैधानिक और नैतिक रूप से दिवालिया" होने का आरोप लगाया.

ये पार्टियां कर रही है बहिष्कार 

कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस(एम) और एआईयूडीएफ ने राष्ट्रपति अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला संयुक्त रूप से किया है.

बजट सत्र से पहले विपक्ष ने ये मांग 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 16 विपक्षी दलों ने अभिभाषण के बहिष्कार का निर्णय लेने के साथ ही किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में केंद्र की भूमिका की स्वतंत्र जांच की मांग भी की है.

बसपा भी करेगी बहिष्कार

मायवती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. मयावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के आन्दोलित किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी के मुद्दे पर बसपा संसद पर बहिष्तार करने का फैसला लिया है.

आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय का वार्षिक प्रमुख दस्तावेज है. केंद्रीय बजट से ठीक पहले, आर्थिक मामलों का विभाग, वित्त मंत्रालय हर साल संसद में सर्वेक्षण प्रस्तुत करता है.  यह भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है.

विपक्ष करेगा बहिष्कार 

कांग्रेस, वाम दलों, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, आप समेत देश के 18 विपक्षी दलों ने किसानों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है.

आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मौजूद नहीं रहने का ऐलान किया। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने फैसला किया गया है कि उसके सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे

वित्त मंत्री आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें