मुंबई: महाराष्ट्र में धमकी की राजनीति शुरू हो गयी है. कभी दोस्त रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिव सेना (Shiv Sena) आजकल एक-दूसरे के साथ कट्टर दुश्मनों के जैसा व्यवहार कर रहे हैं. ताजा मामला यह है कि शिव सेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) को चुनौती दी है.
संजय राऊत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अपराधियों का सिंडिकेट चल रहा है, जिसे उनकी सरकार समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि हम हर दिन एक मामले का खुलासा करेंगे. उसके बारे में पूरा विववरण जारी करेंगे. संजय राऊत ने कहा कि मुंबई में उगाही का जो कारोबार चल पड़ा है, उसका खुलासा करने से उनकी पार्टी पीछे नहीं हटेगी.
संजय राउत ने किरीट सोमैया को खुलकर चुनौती दी. कहा कि हमें धमकी देने की कोशिश न करें. हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. आप (किरीट सोमैया) केंद्रीय एजेंसियों को घोटालों से जुड़े दस्तावेज सौंप दें, अगर आपके पास कोई ऐसा सबूत है. हम आपके खिलाफ भी सबूत सौंपेंगे. हमें धमकायें नहीं. हम डरने वाले नहीं हैं.
Also Read: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा आरोप, हमारे नेताओं को केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के जरिये डरा रही
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि पालघर में 260 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना किरीट सोमैया के बेटे के नाम पर चल रहा है. उस कंपनी में किरीट सोमैया की पत्नी डायरेक्टर हैं. संजय राऊत ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्हें कितने पैसे मिले हैं.
Narayan Rane is threatening that he has our horoscope. Stop giving threats. We too have your horoscope. You might be Union Minister but this is Maharashtra. Don't forget this. We are your 'baap', you very well know what that means: Shiv Sena leader Sanjay Raut in Mumbai pic.twitter.com/S7e7hjB2PB
— ANI (@ANI) February 19, 2022
संजय राऊत यहीं नहीं रुके. उन्होंने नारायण राणे को भी आड़े हाथ लिया. कहा कि आप (नारायण राणे) कह रहे हैं कि हमारी कुंडली आपके पास है. हमारे पास भी आपकी कुंडली है. आप केंद्र सरकार में मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है. इसको मत भूलिएगा. हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं. तुम्हें अच्छे से मालूम है कि इसका मतलब क्या होता है.
Also Read: शिवसेना-भाजपा के फिर से साथ आने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत- महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य
Posted By: Mithilesh Jha