10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

त्योहार के मौसम के दौरान उपभोक्ता खर्चे को बढ़ावा देने के मकसद से दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके कर्मचारी यात्रा अवकाश छूट (एलटीसी) के समतुल्य भत्ता ले सकते हैं . साथ ही कहा गया है कि 31 मार्च 2021 तक किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार के लिए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान का विकल्प दिया जाएगा.

त्योहार के मौसम के दौरान उपभोक्ता खर्चे को बढ़ावा देने के मकसद से दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके कर्मचारी यात्रा अवकाश छूट (एलटीसी) के समतुल्य भत्ता ले सकते हैं . साथ ही कहा गया है कि 31 मार्च 2021 तक किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार के लिए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान का विकल्प दिया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अंतर्गत वित्त विभाग ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडॉउन के कारण दिक्कतों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को त्योहार पर बड़ा पैकेज देने का फैसला किया है.

Also Read: दिल्ली की हवा बेहद खराब, अगले दो दिनों में और खराब होंगे हालात

दिल्ली सरकार ने बयान में कहा है कि सरकार ने फैसला किया है कि एलटीसी के समतुल्य नकदी कर्मचारियों को दी जाएगी बशर्तें कि कर्मचारी ने 2018-21 के खंड में एलटीसी के बदले इसका विकल्प चुना हो. बयान में कहा गया, ‘‘बिजनेस क्लास विमान किराये के योग्य कर्मचारी 36,000 रुपये, इकोनॉमी श्रेणी के योग्य कर्मचारी 20,000 रुपये पाने के हकदार होंगे.

रेल किराया पाने के योग्य कर्मचारी को 6,000 रुपये एलटीसी के तौर पर मिलेगा. ” यह भी फैसला किया गया है कि 31 मार्च 2021 तक किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार के लिए दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों को अग्रिम रकम दी जाएगी. अग्रिम के तौर पर कर्मचारी को 10,000 रुपये की रकम दी जाएगी. बयान में कहा गया कि उपभोग खर्च को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को भत्ता के लिए अग्रिम नकदी के विशेष पैकेज की घोषणा की गयी है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें