19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश पर फिर से मंडराने लगा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 271 की मौत, 56211 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से करीब 1,13,93,021 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब भी देश में इस वायरस के करीब 5,40,720 सक्रिय मामले हैं. वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,114 तक पहुंच गई है.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र समेत देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के कुल 56,211 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 271 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान, 37,028 लोगों ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसी के साथ, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,95,855 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से करीब 1,13,93,021 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब भी देश में इस वायरस के करीब 5,40,720 सक्रिय मामले हैं. वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,114 तक पहुंच गई है. इस बीच खबर यह भी है कि देश में अब तक करीब 6,11,13,354 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल केवल सोमवार को टेस्ट किए गए. इसके साथ ही, डराने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मंडी में खरीदारी करते दिखाई दिए. देश में कोरोना वायरस के 62.74 फीसदी सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. लॉकडाउन के अंदेशे के बीच ये सख्ती की शुरुआत है. मुंबई के तमाम इलाके नाइट कर्फ्यू में सूने दिखे. राज्य में तीन लाख 57 हजार आइसोलेशन बेड में से एक लाख 7 हजार भर चुके हैं. 60349 ऑक्सीजन बेड में से 12 हजार 701 भर चुके हैं.

Also Read: Lockdown News : होली के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन ? कोरोना ने बढ़ा दी सीएम उद्धव की टेंशन

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें