Breaking News LIVE Updates: यूपी चुनाव को लेकर नोएडा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल. अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बनाया गया बंधक. हर ताजा खबर यहां पढ़ें सभी बड़ी खबरें
राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कल सुबह 11.30 बजे भाजपा सीईसी की बैठक आयोजित की गयी है.
कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए संक्रमण के खिलाफ कवच का काम कर रही है. झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके कई लोग तीसरी लहर में संक्रमित हुए हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कुल संक्रमितों के अनुपात में बेहद कम है. वैक्सीन का केवल पहला डोज लेनेवाले के बाद संक्रमित होनेवालों की संख्या भी तीसरी लहर में संक्रमित हुए कुल लोगों के मुकाबले काफी कम है.
बिहार में शिक्षा विभाग ने नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन राशि जारी कर दी है. यह राशि 66104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की गयी है़ ये वह शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं. जारी की गयी राशि 9. 14 अरब है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस राशि से जनवरी,फरवरी और मार्च का वेतन जारी किया जायेगा. यह वेतन राज्य मद में किया गया है.
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे नमो एप के माध्यम से काशी के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे. सभी बूथ अध्यक्षों के नाम प्रदेश आलाकमान को भेजे जा चुके हैं. पीएम मोदी इस संवाद के माध्यम से काशी में कोरोना को लेकर क्या समस्या है और इसके लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं, टीकाकरण प्रक्रिया कहां तक पहुंची, इसको लेकर बातचीत करेंगे.