हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी ने आज जोर देते हुए कहा कि विवादित तेलंगाना राज्य मुद्दे पर अब भी उसका वही रुख है जो अक्तूबर 2008 में घोषित किया गया था. पार्टी पोलितब्यूरो ने अक्तूबर 2008 में एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा था कि क्षेत्र के लोगों की भावना का सम्मान करते हुए तेदेपा अलग तेलंगाना राज्य का समर्थन करती है. पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा, ‘‘ तेलंगाना मुद्दे पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमने हर मौके पर यह स्पष्ट किया है और दिसंबर में हुयी सर्वदलीय बैठक में केंद्र से भी यही कहा था.’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र को पहल करनी है.
पार्टी के दो दिवसीय सालाना सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में नायडू ने तेलंगाना का जिक्र किया और तेदेपा पर दोषारोपण करने के लिए टीआरएस सहित विभिन्न प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की आलोचना की. इस क्रम में उन्होंने टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव को विशेष रुप से निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बार बार अपना रुख स्पष्ट करने के बाद भी कुछ पार्टियां तेदेपा पर आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य मुद्दे पर हमें कुछ नहीं करना है और इस संबंध में फैसला केंद्र को करना है.
वर्ष 2009 के चुनाव में टीआरएस के साथ तालमेल पर अफसोस जताते हुए नायडू ने कहा कि उस गठबंधन के कारण ही उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आ सकी. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने गठबंधन के तहत टीआरएस को विधानसभा की 45 सीटें दीं लेकिन वह सिर्फ 10 पर ही जीत सकी. यह हमारे लिए काफी महंगा साबित हुआ.’’पार्टी ने आज एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें अलग राज्य की मांग के समर्थन में आत्महत्या करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने घोषणा की कि सत्ता में आने के बाद वे अलग राज्य के लिए अपनी जान गंवा देने वाले लोगों के योग्य परिजनो को रोजगार मुहैया कराएंगे.