जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहीं आपसी खींचतान और अन्दरुनी लडाई के कारण प्रदेश की किसी भी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है. हम चुनाव पूर्व सर्वे और भाजपा के मिशन 25 को गलत साबित करेंगे.
अजमेर लोकसभा सीट से फिर से चुनाव मैदान में उतरे पायलट कहा कि कांग्रेस राजस्थान की 25 में से 23 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि भाजपा एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक कलह और खींचतान की स्थिति बनी हुई है ,लाल कृष्ण आडवाणी के गांधी नगर से भोपाल जाने,डा मुरली मनोहर जोशी के भी अपना क्षेत्र बदलने से लगता है कि पार्टी में आपसी खींचतान के कारण यह सब हो रहा है.
पायलट ने कहा कि भाजपा देश में मोदी लहर का दावा कर रही है लेकिन जिस तरह से भाजपा में चल रहा है उससे लगता है कि भाजपा को आत्म विश्वास नहीं है इसी वजह से राजस्थान की पच्चीस लोकसभा सीटों में से किसी भी सीट पर उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहे है. उन्होंने ‘‘भाजपा के मिशन 25’’ और चुनाव पूर्व सर्वे की चर्चा करते हुए कहा ‘‘ हमने पहले भी कई सर्वे और मिशन देखे हैं ,कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में सर्वे और मिशन 25 को गलत साबित कर देंगी. पायलट ने कांग्रेस की ओर से प्रदेश की लोक सभा सीटों पर घोषित 25 उम्मीदवारों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने नौजवानों और अनुभवी लोगों को मौका दिया है.
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जितेन्द्र सिंह, ज्योति मिर्धा, हरीश चौधरी जैसे युवा चेहरे हैं ,पाचं छह नये लोगों को टिकट दिये है , वहीं डा सी पी जोशी जैसे अनुभवी नेता भी चुनाव मैदान में हैं.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के 60 दिन की कार्ययोजना और उनकी ओर से विधान सभा चुनाव पूर्व किये गये वायदे धरातल पर नजर नहीं आने की वजह से लोग परेशान हैं,भाजपा के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरने के कारण बदलाव के मूड में हैं.