नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले में अपनी जांच के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ की. भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने पिछले सप्ताह बिभव कुमार को तलब किया था और बुधवार को वह जांच में शामिल हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘वह पूछताछ के लिए दिन में साढ़े ग्यारह बजे एसीबी कार्यालय आये.’ एसीबी ने दिल्ली के हटाये गये मंत्री कपिल मिश्रा का विस्तृत बयान पिछले सप्ताह रिकाॅर्ड किया और कुछ बिंदुओं पर गुरुवारको उनसे पूछताछ की जायेगी.
मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच पर असर डाला. यह घोटाला शीला दीक्षित के बतौर मुख्यमंत्री कार्यकाल के दिनों का है. सूत्रों ने बताया कि हटाये गये मंत्री ने यह भी दावा किया कि कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल के सहयोगी ने उनसे तत्कालीन राज्यपाल नजीब जंग को कुछ रिपोर्ट भेजने में देरी करने को कहा था.