मुम्बई: दिवंगत प्रमोद महाजन की पुत्री एवं मुम्बई पश्चिमोत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूनम महाजन ने आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद और समर्थन मांगा. उद्धव ने मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय क्षेत्र स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ में पूनम से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूनम हमारे परिवार की सदस्य की तरह हैं. हमें खुशी है कि वह चुनाव मैदान में हैं और हम उन्हें शुभकामना देते हैं.’’
शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘महाजन और ठाकरे परिवार के बीच बहुत पुराना संबंध है. मैं उन्हें वोट दूंगा क्योंकि वह मेरे लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड रही हैं.’’ कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के खिलाफ मैदान में उतरी पूनम ने कहा, ‘‘उद्धवजी मेरे बडे भाई की तरह हैं. मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए आयी थी और मुङो जीत का पक्का विश्वास है.’’
पूनम ने कहा, ‘‘कांग्रेस को एक वोट देने का मतलब है भ्रष्टाचार को वोट देना, जबकि भाजपा को एक वोट का मतलब विकास के लिए वोट देना है.’’ पूनम को कडे मुकाबले का सामना करना पडेगा क्योंकि अभिनेता से राजनेता बने सुनील दत्त की पुत्री प्रिया दत्त ने पिछली बार के लोकसभा चुनाव में यहां से बडे अंतर से जीत दर्ज की थी.