नयी दिल्लीः एनटीपीसी ने शुक्रवार को अपने झारखंड की करनपुरा ताप बिजली परियोजना के लिए 14,366.58 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी. परियोजना के लिए कंपनी को कोयला ब्लॉक पिछले साल फिर से आवंटित किया गया. एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि निदेशक मंडल ने उत्तरी करनपुरा ताप बिजली परियोजना के लिए 14,366. 58 करोड़ के निवेश को मंजूरी दे दी है.
निवेश पर मंत्रिमंडल की समिति ने पिछले साल ही एनटीपीसी के 1,980 मेगावाट के बिजली संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी थी. इस संयंत्र में 660 मेगावाट (प्रत्येक) की तीन इकाइयां होंगी. कोयला मंत्रालय की ओर से 2008 में कोयला ब्लॉक वापस लिए जाने से यह परियोजना अटकी हुई थी.
इस बीच, एनटीपीसी की परामर्शक इकाई को त्रिंकोमाली पावर कंपनी लि को सेवाएं देने का अनुबंध मिला है. एक बयान में कहा है कि कंपनी श्रीलंका के त्रिंकोमाली में 500 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र लगाने के लिए सलाहकार सेवाएं देंगी.