7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असल मुद्दों से भटक गए हैं केजरीवाल: बिट्टा

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख एम एस बिट्टा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर आतंकी देवेंदरपाल सिंह भुल्लर की दया याचिका का समर्थन करने को लेकर निशाना साधा है.बिट्टा ने आज फिल्म ‘जय जवान-जय किसान’ की स्क्रीनिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजरीवाल अब भ्रष्टाचार पर ध्यान […]

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख एम एस बिट्टा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर आतंकी देवेंदरपाल सिंह भुल्लर की दया याचिका का समर्थन करने को लेकर निशाना साधा है.बिट्टा ने आज फिल्म ‘जय जवान-जय किसान’ की स्क्रीनिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजरीवाल अब भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वह असली मुद्दों से भटक गए हैं. एक तरफ वह अन्ना हजारे और लाल बहादुर शास्त्री की तरह गांधी टोपी पहनते हैं तथा दूसरी ओर भुल्लर के लिए राष्ट्रपति से माफी की मांग करते हैं.’’

भुल्लर को सितम्बर, 1993 में नई दिल्ली में बम विस्फोट के मामले में मौत की सजा सुनाई गई. उस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी और बिट्टा सहित 25 लोग घायल हो गए थे. उस वक्त बिट्टा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे. बिट्टा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल एक एसएचओ से भिड़ गए और फिर उसको हटाने की मांग करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें