19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो एनडी तिवारी लड़ेंगे सपा से चुनाव!

नैनीताल:कांग्रेस के सबसे बुजुर्ग नेता और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नैनीताल-ऊधमिसंहनगर से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. इस सीट से तिवारी तीन बार सांसद रह चुके हैं. एक बार राम लहर में उन्हें बलराज पासी से शिकस्त मिली. तीन बार उत्तर प्रदेश […]

नैनीताल:कांग्रेस के सबसे बुजुर्ग नेता और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नैनीताल-ऊधमिसंहनगर से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. इस सीट से तिवारी तीन बार सांसद रह चुके हैं. एक बार राम लहर में उन्हें बलराज पासी से शिकस्त मिली. तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी की उत्तराखंड में मान्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक बने आठ मुख्यमंत्रियों में वह ऐसे इकलौते सीएम हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया.

सपा ने की तिवारी को पेशकश
सपा ने तिवारी को पेशकश कर दी है. अब तिवारी को तय करना है कि वह लड़ेंगे या नहीं. कोई भी कदम उठाने से पहले एनडी तिवारी क्षेत्र की जनता की राय लेना चाहते हैं. इसके लिए वह 20 मार्च को नैनीताल आ रहे हैं. यहीं से उनके कुमाऊं दौरे की भी शुरु आत होगी.

इस सीट पर है तिवारी का रुतबा
वर्ष 1952 में काशीपुर से चुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा पहुंचे एनडी तिवारी की फिर से चुनावी रजानीति में लौटने की सुगबुगाहट से बड़े-बड़े नेताओं के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि इस सीट पर उनका गजब का रु तबा है.

बसपा भी समर्थन को तैयार
एनडी तिवारी के ओएसडी भवानी भट्ट कहते हैं कि जनता चाहती है कि तिवारी चुनाव लड़ें. बसपा ने पेशकश की है कि यदि तिवारी निर्दलीय लड़ें, तो वह समर्थन देगी. भट्ट कहते हैं कि हमने भी उनसे चुनाव मैदान में उतरने की अपील की है. इसके बाद तिवारी जनता की रायशुमारी के लिए तैयार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें