पटना: छह चरण वाले आसन्न लोकसभा चुनाव के 50 दिनों वाले लंबे प्रचार के दौरान बिहार भाजपा इकाई ने प्रदेश की सभी 40 सीटों पर व्यापक प्रचार के लिए 250 रथ के जरिए प्रत्येक दिन एक हजार चुनावी सभा करने की योजना बनायी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि एलईडी टीवी और जीपीएस युक्त ये चुनावी रथ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गरीब परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी के बचपन में चाय बेचने, उनके नारे और भाषणों (खासतौर से पिछले साल पटना के गांधी मैदान में दिया था) के साथ अन्य विजुअल प्रचार सामग्री से लैस रहेंगे.
उन्होंने कहा कि इन चुनावी रथों में से एक-एक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आज से भेजा जा रहा है जो कि प्रत्येक दिन हर विधानसभा क्षेत्र में करीब चार से पांच स्थानों पर आयोजित की जाने वाली जनसभाओं में मतदाताओं को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके विचार से अवगत कराएंगे.पांडेय ने बताया कि इन रथों पर एक-एक रिपोर्टर की भी तैनाती की गयी है जो कि जनसभाओं के बारे में मोबाईल फोन पर पार्टी मुख्यालय को सूचित करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रचार के लिए इन रथों को भेजे जाने की अनुमति जिला प्रशासन से हासिल की जा रही है. पांडेय ने बताया कि रथों के जरिए यह चुनाव प्रचार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और उम्मीदवारों के चुनावी जनसभाओं को संबोधित किए जाने के अतिरिक्त होगा.उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए इसके अतिरिक्त 25 लाख स्टीकर और एक करोड पर्चे बांटे जाएंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में लोजपा और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के साथ मिलकर आसन्न लोकसभा चुनाव लडने वाली भाजपा प्रदेश की कुल 40 सीटों में से 30 पर अपने उम्मीदवार खडा कर रही है.