नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज पाकिस्तान सरकार से उसके यहां लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए यथासंभव प्रयास करने का आह्वान किया. इस हमले में 88 लोगों की जान चली गयी थी.
आडवाणी का पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची में जन्म हुआ था जहां यह दरगाह स्थित है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं आतंकवाद की इस कायराना हरकत की निंदा करता हूं और पाकिस्तान सरकार से अपराधियों को पकड़ने एवं उन्हें दंडित करने के लिए यथासंभव प्रयास करने का आह्वान करता हूं. ”