नागपुर: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने कहा है कि उनका संगठन किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति का समर्थन नहीं करता है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनावों में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों के लिए मतदान करें.
उन्होंने कहा, विहिप का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और संगठन किसी का समर्थन नहीं कर रहा है. हम उनके साथ हैं जो लाखों हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध और विश्वसनीय हैं. तोगडि़या ने कहा कि पार्टियां राम मंदिर, समान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और गोवध पर रोक जैसे मुख्य मुद्दों को भूल रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान करने के पहले पार्टियों और उम्मीदवारों के पिछले प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए.
विहिप नेता ने कहा, लोगों को ऐसे लोगों का चुनाव करना चाहिए जो ईमानदार हैं और जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया है. उन्होंने संप्रग द्वारा 700 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन से अल्पसंख्यक विकास निगम बनाए जाने की आलोचना की और कहा कि बहुसंख्यक आबादी (हिंदू) ऐसे विशेषाधिकारों से वंचित है.उन्होंने आरोप लगाया, कोई भी उन लाखों हिंदुओं के बारे में नहीं सोचता जो गरीबी की हालत में रह रहे हैं.