नयी दिल्ली : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आज चेन्नई वापस जाना रद्द कर दिया और ‘कैसे जल्लीकट्टू आयोजित करना कैसे सुनिश्चित किया जाए’ इस पर राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुब्रमण्यम प्रसाद से चर्चा की. वहीं, केंद्र सरकार के एक शीर्ष अधिवक्ता ने एक न्यूज चैनल से कहा है जल्लीकट्टू एक स्थानीय त्यौहार है और राज्य इस संबंध में अध्यादेश ला सकता है.
समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने अध्यादेश लाने के विकल्प पर चर्चा की और उनसे राय मांगी कि क्या यह उच्चतम न्यायालय में इस मामले के विचाराधीन होने के मद्देनजर टिक पाएगा.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी में ठहरने की अवधिबढ़ा दी है और वह राज्य के घटनाक्रम पर व्यक्तिगतरूप से नजर रख रहे हैं. वह संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैंं.
मुुख्यमंत्री सुबह में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे और जल्लीकट्टू को अनुमति दिलाने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की थी. तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर पाबंदी का जबर्दस्त विरोध हो रहा है.