देहरादून : भाजपा ने उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड विस चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान सोमवार को कर किया है. इस सूची के साथ ही पंजाब की छह सीटों के लिए भी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उत्तराखंड की सूची की खास बात यह है कि सोमवार सुबह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवाले सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य को भी भाजपा ने शाम को टिकट देने की घोषणा की.
भाजपा की सूची में पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर का नाम नहीं है. उम्मीद की जा रही थी कि वह भाजपा से अपने बेटे को टिकट दिला सकते हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा ने 64 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है.
किसे कहां से मिला
रानीखेत : अजय भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष)
यमकेश्वर: ऋतु (बीएस खंडूरी की बेटी)
नौनीताल सु: संजीव (यशपाल के बेटे)
बाजपुर: यशपाल आर्य (सिंचाई मंत्री)
सितारगंज: सौरभ (विजय बहुगुणा)