नयी दिल्ली : खादी एवं ग्रामोद्योग के वार्षिक कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर लगाये जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. तसवीर को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इधर इस विवाद को भाजपा नेता और हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान देकर और हवा दे दिया है. विज ने महात्मा गांधी की जगह मोदी की तसवीर को उचित बताया और बापू को लेकर विवादित बयान दे दिया.
हालांकि अनिल विज का विवादों से गहरा नाता है. इससे पहले भी विज अपने बयान से भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ा कर चुके हैं. विज ने कई मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. आइये उनके विवादित बयान के बारे में एक-एक कर जानें.
1. खादी बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी की चरखे के साथ तसवीर को हटाकर मोदी की तसवीर डाले जाने का समर्थन करते हुए विज ने इसे सही कदम बताया. विज ने कहा, अच्छा हुआ कि गांधी की तस्वीर खादी बोर्ड के कैलेंडर से हट गया. धीरे-धीरे नोट से भी गांधी गायब हो जायेंगे. विज इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ ही नहीं सकी. खादी डूब गयी.
गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन से नोट पर छपी है तसवीर उसी दिन से नोट की डिवैल्यूएशन हो गयी है. अनिल विज ने आगे कहा कि खादी बोर्ड ने कैलेंडर पर अच्छा किया कि मोदी की तसवीर लगायी है. मोदी ज्यादा बड़ा ब्रांड नेम हैं. हालांकि मामले के तूल पकड़ते ही विज ने बयान को वापस ले लिया और माफी मांग ली.
2. बीफ पर विज का विवादित बयान
साल 2016 में बीफ का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था. वैसे में अनिल विज ने अपने विवादित बयान से इस मुद्दे को और भी हवा दे दिया था. विज ने कहा था कि जो लोग बीफ खाये बिना नहीं रह सकते उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
बीफ को लेकर पूछे गये सवाल पर विज ने कहा था कि जो लोग बीफ खाये बिना नहीं रह सकते उन्हें हरियाणा में आने की जरुरत नहीं है जहां कडा गोसंरक्षण कानून लागू है. विज ने कहा था कि कई देश हैं जहां भारतीय इसलिए नहीं जाते क्योंकि उस देश की खानपान की आदत उन्हें नहीं भाती.
3. राहुल गांधी और वाड्रा पर विवादित बयान
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ड वाड्रा को लेकर अनिल विज ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें अपने जीजा के साथ प्रॉपर्टी डीलर बन जाना चाहिए. विज ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था कि राहुल गांधी को वाड्रा के साथ प्रॉपर्टी डीलर बन जाना चाहिए. विज ने सलाह देने के साथ ही उन्हें कंपनी का नाम भी सुझाव दिया था. विज ने कंपनी का नाम राहुल एंड वाड्रा प्रॉपर्टी डीलर्स कंपनी बताया था. इस बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था.
4. पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू को लेकर विवादित बयान
विज ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने जेहरू पर सुभाष चंद्र बोस के परिवार के खिलाफ जासूसी कराने का गंभीर आरोप लगाया था और कहा था कि नेहरू के पूरे नस्ल का बहिष्कार करना चाहिए.
5. राष्ट्र गान पर भी सवाल उठा चुके हैं विज
अनिल विज राष्ट्र गान पर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने एक ट्वीट पर कहा था कि जन गण मन का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इसमें किस अधिनायक की अराधना की जाती है. ये मुझे आज तक समझ में नहीं आया है.