7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस लोगों की आंखों में मिर्ची झोंक रही है:मोदी

नयी दिल्ली: पूर्व सैनिकों के लिए ‘एक रैंक, एक पेंशन’ मंजूर करने में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर सशस्त्र बलों के साथ ‘धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी के भ्रष्टाचार से लड़ने की वकालत की खिल्ली उड़ायी. […]

नयी दिल्ली: पूर्व सैनिकों के लिए ‘एक रैंक, एक पेंशन’ मंजूर करने में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर सशस्त्र बलों के साथ ‘धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी के भ्रष्टाचार से लड़ने की वकालत की खिल्ली उड़ायी.

शिरोमणि अकाली दल नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए नरेन्द्र मोदी ने यहां ‘फतेह रैली’ को संबोधित करते हुए गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सिख किसानों के पलायन से संबंधित विवाद को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘अफवाह और झूठ का पुलिंदा’ बताया.

नरेन्द्र मोदी ने वादा किया कि किसी सिख किसान को गुजरात नहीं छोड़ने दिया जायेगा.भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने पंजाब में भाजपा अकाली गठबंधन को हिन्दू सिख एकता का प्रतीक बताया जिसने कांग्रेस के बांटो और राज करो के खेल को समाप्त किया.

मोदीने कहा कि अगर 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राजग सत्ता में आ गई होती तब ऐसा हो गया होता. उन्होंने कहा, ‘‘ केवल हमारी सरकार इसे लागू कर सकती है.’’ मोदी संप्रग के सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस की ओर हाथ बढ़ाने का प्रयास करते दिखे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता है जो जानते हैं कि प्रशासन कैसे चलता है.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ मैंने बंसीलाल, प्रकाश सिंह बादल, ओम प्रकाश चौटाला, फारुक अब्दुल्ला के साथ काम किया है और मैंने देखा कि प्रशासन कैसे चलता है. बादल साहब से जो मैंने सीखा, उससे मुझे गुजरात में सरकार चलाने में मदद मिली. इन वरिष्ठों के साथ मुझे प्रशासन में काफी मदद मिली.’’ गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस पूर्व में राजग के साथ थी जबकि चौटाला की इनेलोद का इस बार भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना है.

कांग्रेस पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ अब वे जान गए हैं कि आप जागरुक हो गए हो तब वे संसद में मिर्ची स्प्रे कर रहे हैं. जो लोगों की आंखों में धूल झोंकते थे वे अब मिर्ची झोंक रहे हैं ताकि लोग कांग्रेस के पापों और कुशासन को नहीं देख सकें.’’

अपने करीब आधे घंटे के भाषण में मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि पार्टी अब लोगों की आंख में धूल झोंकने की बजाए मिर्ची भी झोंक रही है. उनका इशारा तेलंगाना विधेयक पर कांग्रेस से निष्काषित एक सांसद के लोकसभा में मिर्ची स्प्रे करने की घटना की तरफ था. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने भ्रष्टाचार पर दूसरे दलों पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘‘ जब भ्रष्टाचार की पूरी एबीसीडी कांग्रेस की पहचान बन गई हो तब कांग्रेस के नेताओं की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों पर अंगुली उठाने पर मुझे घोर आश्चर्य हो रहा है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, तब कोई दूसरी पार्टी नहीं थी और केवल कांग्रेस थी जिसका शासन संसद से पंचायत तक था. उस समय उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तब 15 पैसा ही गांव तक पहुंच पाता है. क्या यह ‘पंजा’ रुपये को मिटाने और इसे 15 पैसे में बदलने के लिए इस्तेमाल हो रहा था.’’ उन्होंने वादा किया कि, ‘‘ अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तब वह इस शीर्ष सीट पर ‘चौकीदार’ के रुप बैठेंगे और ‘पंजा’ को सरकारी खजाने पर अपना साया नहीं पड़ने देंगे.’’ मोदी ने एक रैंक, एक पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की.

गौरतलब है कि सरकार ने कुछ दिन पहले पूर्व सैनिकों के लिए ‘ एक रैंक एक पेंशन’ की बहुप्रतिक्षित मांग को मंजूर कर लिया था और इस मद में 500 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार पूर्व के बजट में इसे लेकर क्यों नहीं आई जबकि वह पिछले 10 वर्षो से सत्ता में थी.

मोदी ने कहा, ‘‘ दिल्ली में बैठी सरकार हमेशा सशस्त्र बलों के साथ धोखधड़ी करती है. इससे पहले कई बार कांग्रेस के वित्त मंत्री एक रैंक एक पेंशन की घोषणा कर चुके हैं लेकिन कभी इसे पूरा नहीं किया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकी मैं इस बारे में लगातार चर्चा कर रहा हूं, इसलिए उन्होंने इस बारे में घोषणा की है लेकिन यह आपके साथ धोखा है. क्या कांग्रेस पार्टी कभी भी ईमानदार रही है, उनके पास 2004 से 2014 तक 10 बजटों में ऐसा करने का मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें