नासिक: नासिक के जयखेड़ा गांव में एक तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई जिसके बाद शोक संतप्त पिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आज इस आशय की जानकारी दी है.
पुलिस के अनुसार, दो भाइयों ज्ञानेश्वर (21) और विकास (19) कल मवेशियों के लिए पानी लाने तालाब गए थे जब यह हादसा हुआ. एक भाई पानी में फिसल गया और दूसरा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा. लेकिन दोनों तालाब में डूब गए.पुलिस ने कहा कि जब यह सूचना घर पर पहुंची तब उनके पिता इस दुख को बर्दाश्त नहीं कर सके और कुएं में कूदकर जान दे दी. राजेन्द्र और सुनंदा के पांच लड़कियों के बाद दो लड़के हुए थे.