नयी दिल्ली: विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार कार्ड उपलब्ध कराने में लगे अधिकारियों ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को उनका डुप्लीकेट (प्रतिलिपि) आधार कार्ड आज घंटे भर में उपलब्ध करा दिया.
दरअसल अहलूवालिया ने यहां आधार कार्ड प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के एक कार्यक्रम में बातों बातों में कहा कि उनका आधार कार्ड गुम हो गया है. हालांकि उन्होंने यह उम्मीद नहीं जताई थी कि कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही घंटे भर में उन्हें डुप्लीकेट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा क्योंकि यूआईडीएआई के पास तो कार्ड गुम होने या वितरण में देरी की हजारों शिकायते हैं.
अहलूवालिया की बात सुनते ही प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आ गये और उन्होंने उनका डुप्लीकेट कार्ड कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही उन्हें उपलब्ध करा दिया. डुप्लीकेट आधार कार्ड इतनी जल्दी पाकर अहलूवालिया भी खुश दिखे और अपने कार्ड के साथ फोटो खिंचवाई. अधिकारियों का कहना है कि यूआईडीएआई किसी नागरिक के फोन नंबर के जरिये आधार नंबर का पता लगा सकता है और आधार कार्ड बना सकता है.